नई दिल्ली: मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अपने अंतिम लीग चरण के मुकाबले में जब एक-दूसरे का सामना करेंगे तो शीर्ष दो में जगह बनाने की कोशिश में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए पूरा जोर लगायेंगे। गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी), मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स ने लीग के चरण के कई मैच बाकी रहते ही आईपीएल प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली थी। इन टीम के बीच शीर्ष दो में जगह बनाने की होड़ है ताकि फाइनल में पहुंचने के लिए टीम को एक अतिरिक्त मौका मिल सके।
पंजाब किंग्स 17 अंकों के साथ तालिका में अभी दूसरे स्थान पर है लेकिन मुंबई से हारने पर वह तीसरे या चौथे स्थान पर पहुंच जाएगी जिससे टीम को 30 मई को एलिमिनेटर के लिए तैयार होना पड़ेगा। पंजाब किंग्स को पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स से मिली हार के बाद अब शीर्ष दो में आने के लिए मुंबई इंडियंस के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। मुंबई इंडियंस का नेट रन रेट प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों में सबसे बेहतर है। टीम अगर पंजाब किंग्स को हराने में सफल रही तो यह उसके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। ऐसी स्थिति में आरसीबी अपना आखिरी मैच हारती है तो मुंबई की टीम शीर्ष दो में होगी।
जयपुर की पिच रिपोर्ट
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए इस बार काफी मददगार साबित हुई है। इस पूरे सीजन हमे यहां हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं। अच्छा बाउंस होने की वजह से तेज गेंदबाजों को पिच से कुछ सहायता मिल सकती है। स्पिनर्स भी मिडल ओवर्स में कुछ कमाल कर सकते हैं। पंजाब और मुंबई के बीच हमे एक हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है। यहां पर हुए पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के मैच में 400 से ज्यादा रन बने थे। दिल्ली ने 207 रन का टारगेट चेज किया था।
सवाई मानसिंह स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग के अब तक 63 मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 23 तो दूसरी बैटिंग करने वाली टीम ने 40 मैच जीते हैं। यहां पर पंजाब या मुंबई में से जो टीम टॉस जीतेगी वह पहले गेंदबाजी करने को देख सकती है।
कैसा रहेगा जयपुर का मौसम?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मुकाबले की शुरुआत में जयपुर का तापमान लगभग 36 डिग्री सेल्सियस रहेगा और मैच खत्म होते-होते यह 32 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा। मैच के दौरान 37% से 46% के बीच नमी रहने का अनुमान है। आसमान साफ रहेगा और पूरे मैच के दौरान बारिश की ना के बराबर संभावना है।
पंजाब और मुंबई का हेड टू हेड रिकॉर्ड
पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच अब तक आईपीएल में कुल 32 मैच खेले गए हैं, जिसमें से मुंबई ने 17 तो पंजाब ने 15 मुकाबले जीते हैं। एमआई का पलड़ा पंजाब किंग्स पर भारी रहा है।