अर्जुन शुक्ला और होमी सोलंकी ने अपनी अपनी टीम की ओर से लगाए शतक
भोपाल। अरेरा क्रिकेट लीग में आज विराट कोहली हाउस ने रोहित शर्मा हाउस को 45 रनो से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। मैच में विराट की ओर से अर्जुन शुक्ला ने और रोहित की ओर से होमी सोलंकी ने शानदार शतक बनाते हुए अपनी टीम को मजबूती प्रदान की। दोनों को संयुक्त रूप से मैन आफ द मैच प्रदान किया गया।
ओल्ड केपियन मैदान पर खेली जा रही प्रतियोगिता में आज अंडर 16 ग्रुप में रोहित शर्मा और विराट कोहली हाउस के बीच में मैच खेला गया। 50-50 ओवर के मैच में विराट कोहली हाउस ने पहले बल्लेबाजी करते थे ने 8 विकेट के नुकसान पर 265 रन बनाए।विराट कोहली की तरफ से अर्जुन शुक्ला ने शानदार 100 रन, निकिता शर्मा (गर्ल्स) ने 50, प्रांशु कौशिक ने 27, रजीत मीणा ने 26 और नीर यादव ने 19 रन बनाए। रोहित हाउस की और होमी सोलंकी ने 4, वंश मेश्राम, केतन रेवाड़ीकर, मार्तण्ड पाल और लिखित पटेल ने 1-1 विकेट लिए।
जवाबी पारी में रोहित शर्मा हाउस सभी विकेट खोकर 220 रन ही बना सका। होमी सोलंकी ने शानदार 120, विवान द्विवेदी, दीपांशु रजक ने 17-17 और आरुष दुबे और श्रेया दीक्षित ने 14-14 रन बनाए। विराट कोहली हाउस की ओर से गेंदबाजी में वैभव मारण ने 4,अर्जुन शुक्ला और नितिन झा ने 3-3 विकेट लिए।
सीनियर क्रिकेट प्लेयर शांतनु शर्मा और असीम शुक्ला ने अर्जुन शुक्ला और होमी सोलंकी को संयुक्त रूप से संयुक्त मैन आफ द मैच से पुरुस्कृत किया।