नई दिल्ली: भारतीय मुक्केबाज संजू और अंशुल गिल ने सोमवार को यहां चौथे थाईलैंड ओपन अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट में शानदार जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया जिससे प्रतियोगिता में देश के मुक्केबाजों का ठोस प्रदर्शन जारी रहा। महिलाओं के 60 किग्रा वर्ग में प्रतिस्पर्धा करते हुए संजू ने क्वार्टर फाइनल में इंडोनेशिया की रेका मारियाना कासिबुलन को 5-0 से हराकर टूर्नामेंट में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
राष्ट्रीय खेलों की कांस्य पदक विजेता संजू ने तीनों राउंड के दौरान नियंत्रण बनाए रखा, संयमित रहीं और तकनीकी श्रेष्ठता दिखाते हुए अपनी प्रतिद्वंद्वी को पछाड़ दिया और अंतिम चार में जगह बनाई। पुरुषों के 90 किग्रा से अधिक वर्ग में गिल ने कजाखस्तान के डेनियल सपारबे के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करते हुए सर्वसम्मत फैसले में जीत दर्ज की।
गिल ने शुरू से ही लय बनाए रखी और ठोस डिफेंस से कजाखस्तान के मुक्केबाज के हमलों को नाकाम किया। वह सेमीफाइनल में उज्बेकिस्तान के रुस्तामोव अब्दुरखमोन से भिड़ेंगे। संजू और गिल ने इसके साथ ही कम से कम कांस्य पदक पक्का कर लिया है। भारत ने टूर्नामेंट में 19 सदस्यीय मजबूत दल उतारा है जिसमें चीन, कजाखस्तान, उज्बेकिस्तान, दक्षिण कोरिया और मेजबान थाईलैंड जैसे देशों के मुक्केबाज शामिल हैं।