नई दिल्ली: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ 7 मई को शुरू किया गया था और इसका मकसद पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में बने आतंकियों के ठिकानों को खत्म करना था।
यह हमला उन आतंकियों पर किया गया जो जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे संगठनों से जुड़े थे। ऑपरेशन सिंदूर इसलिए शुरू किया गया था, क्योंकि अप्रैल 2025 में पहलगाम में आतंकी हमले में 26 मासूम लोगों की जान गई थी, जिसके जवाब में ये कार्यवाई की गई थी।
अब ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न आईपीएल में भी मनाया जाएगा। बीसीसीआई ने एक स्पेशल प्लान बनाया है, जो आईपीएल 2025 की क्लोजिंग सेरेमनी में देखने को मिलेगा।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की क्लोजिंग सेरेमनी (IPL Closing Ceremony) में भारतीय सशस्त्र बलों (IAF) को स्पेशल श्रद्धांजलि देने का प्लान बनाया है। ये सेरेमनी आईपीएल के फाइनल मैच के शुरू होने से पहले पहले 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी।
BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने स्पोर्टस्टार को यह जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय क्रिकेट शासी निकाय ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के साथ-साथ सेना, नौसेना और वायु सेना प्रमुखों को भी आमंत्रित किया है।
बता दें कि पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत ने 6 और 7 मई की मध्यरात्रि को पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर (POK) में आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर जवाबी हमला किया था।
इसके बाद में भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान द्वारा की गई आक्रामक कार्रवाई का जोरदार जवाब दिया, जिसके बाद 10 मई को सीजफायर की घोषणा की गई।
इस वजह से IPL 2025 को बीच में एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया था, जिसके बाद टूर्नामेंट 17 मई को फिर से शुरू हुआ। लीग का फाइनल पहले 25 मई को कोलकाता में खेला जाना था। हालांकि, भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की वजह से अब ये टूर्नामेंट का फाइनल 3 जून को होगा। प्लेऑफ 29 मई से शुरू होंगे, जिसमें मुल्लांपुर पहले क्वालीफायर और एलिमिनेटर की मेजबानी करेगा।