33.8 C
New Delhi
Thursday, May 29, 2025

IPL 2025: ऐसे देखें लखनऊ सुपर जायट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

नई दिल्ली: आईपीएल 2025 (IPL 2025) लीग का आखिरी मुकाबला यानी 70वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के बीच मंगलवार, 27 मई को खेला जाएगा. यह मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम (Ekana Stadium Lucknow) में खेला जाएगा. आरसीबी (RCB) के लिए यह मुकाबला काफी अहम होने वाला है, क्योंकि बेंगलुरु की टीम लखनऊ को मात देकर टॉप 2 में जगह पक्का करना चाहेगी. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर चुकी है, ऐसे में टीम सम्मान की लड़ाई में आरसीबी का खेल बिगाड़ना चाहेगी.लखनऊ सुपर जायंट्स

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 13 मैचों में 8 जीत और 4 हार के बाद 17 अंक और प्लस 0.255 रनरेट के साथ तीसरे पायदान पर काबिज है, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स 13 मैचों में 6 जीत और 7 हार के बाद 12 अंक और -0.337 रनरेट के साथ अंक तालिका में सातवें नंबर पर स्थित है. ये मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है. ऐसे में मैच से पहले जानते हैं पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड रिकॉर्ड, मौसम का मिजाज, संभावित प्लेइंग इलेवन और मैच प्रीव्यू.

कहां खेला जाएगा बेंगलुरु बनाम लखनऊ का मैच? 

आईपीएल 2025 के आखिरी लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से होगा. यह मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस शाम 7:00 बजे होगा.

कहां देखें बेंगलुरु और लखनऊ मैच

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप JioHotstar ऐप पर देख सकते हैं, जबकि सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और नेटवर्क 18 टीवी चैनलों पर किया जाएगा.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles