21.1 C
New Delhi
Monday, November 25, 2024

जिम्मेदारी के साथ खेलने को लेकर रिषभ पंत बोले- मैं आलोचना की परवाह नहीं करता

चेन्नई : India vs West Indies ODI Series: अक्सर अपना विकेट गैर जिम्मेदाराना तरीके से गंवा देने के आरोप झेलने वाले भारत के उदीयमान विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत ने कहा कि उन्हें अब समझ में आ गया है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में स्वाभाविक खेल दिखाने जैसा कुछ नहीं है और हालात के अनुरूप खेलना अहम होता है।

बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग में खराब फॉर्म से जूझ रहे पंत लगातार आलोचकों का कोपभाजन बने हुए थे। उन्होंने हालांकि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में अर्धशतक जमाकर खराब फॉर्म को अलविदा कहा। उन्होंने कहा, “मैं इतना समझ गया हूं कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में स्वाभाविक खेल जैसा कुछ नहीं है। इसमें टीम की जरूरत या हालात के अनुरूप खेलना होता है। मैं सीख रहा हूं। टीम की जीत के लिए मैं जो कुछ कर सकता हूं, उस पर ध्यान करूंगा। आखिर में मैंने रन बनाए।”

अपने खेल पर ध्यान दे रहे हैं पंत
उन्होंने कहा कि वह आलोचना की परवाह किए बिना अपने खेल पर ध्यान दे रहे हैं। पहले वनडे में 71 रन बनाने वाले पंत ने कहा, “मैं प्रक्रिया पर ध्यान करना चाहता हूं। कई बार आपके बारे में अच्छा कहा जाता है और कई बार नहीं। मैं पूरा ध्यान अपने खेल पर लगा रहा हूं।” लगातार आलोचना के बीच प्रेरणा के बारे में पूछने पर पंत ने कहा कि उन्होंने खुद पर भरोसा कभी नहीं छोड़ा था। उन्होंने कहा, “खुद पर भरोसा बनाए रखना सबसे जरूरी है। लोग आसपास चाहे जो बात करें। कई बार रन बनते हैं और कई बार नहीं, लेकिन प्रक्रिया अहम होती है।”

मौजूदा हालात में यह पारी कितनी अहम है, यह पूछने पर उन्होंने कहा, “जब मैं भारत के लिए खेल रहा हूं तो हर पारी अहम है। मैं अपने प्रदर्शन में रोज सुधार देखना चाहता हूं।” अक्सर मैदानों पर पंत का स्वागत ‘धौनी, धौनी’ की गूंज के साथ होता है, लेकिन चेन्नई में यह देखने को नहीं मिला। पंत ने कहा, “कई बार दर्शकों का समर्थन जरूरी होता है। मैं अपनी ओर से पूरी कोशिश कर रहा हूं कि प्रदर्शन में सुधार हो सके।”

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles