भोपाल। ऐशबाग स्टेडियम पर चल रहे औबेदुल्ला खां हेरिटेज कप हाॅकी टूर्नांमेंट के छठवें दिन खेला गया पहला मैच एयर इंडिया के नाम रहा। मैच के अंतिम मिनिट में एयर इंडिया के जनमा माझी ने फील्ड गोल मारकर मैच में भारी उलटफेर कर दिया और अपनी टीम के लिए सेमी फायनल में जगह सुरक्षित कर ली। पूल ’ए’ से सेमी फायनल में पहुंची एयर इंडिया का मंगलवार 20 सितम्बर, 2016 को पूल ’डी’ की सेमी फायनल में पहुंची टीम रेलवे स्पोट्र्स प्रमोशन बोर्ड के मध्य मुकाबला होगा।
आज खेले गए मैच में एयर इंडिया के गोलकीपर गुरप्रीत सिंह को मैन आॅफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। गुरप्रीत सिंह को एकाउन्ट जनरल श्री दीपक कपूर द्वारा ट्राॅफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। ग्रुप ’ए’ में शामिल एयर इंडिया और सी.ए.जी. की टीम 1-1 मैच जीतकर 3-3 अंकों से बराबर पर थी। चूंकि आज खेले गए मैच में एयर इंडिया की टीम ने 3-1 से सी.ए.जी. को परास्त किया इस आधार पर सेमी फायनल में जगह बनाई। टूर्नामेंट के तहत आज खेले गए पहले मैच के 9वें मिनिट में सी.ए.जी. के खिलाड़ी आजम बैग ने पेनाल्टी कार्नर से एक गोल किया। एयर इंडिया के खिलाड़ी जोगा सिंह ने 30वें मिनिट में फील्ड गोल किया जबकि 48वें मिनिट में एयर इंडिया के ही खिलाड़ी अर्जुन शर्मा ने पेनाल्टी कार्नर से दूसरा और 70वें मिनिट में जनमा माझी ने तीसरा फील्ड गोल दागकर टीम को 3-1 से विजयी कराया और सेमी फायनल मंे पहुंचाया।
पी.एस.बी. ने 7-2 से मध्य प्रदेश को हराया
औबेदुल्ला खां हेरीटेज कप हाॅकी टूर्नामेंट के तहत आज खेले गए दूसरे मैच में पंजाब एण्ड सिंध बैंक (पी.एस.बी.) ने मध्य प्रदेश को दो के मुकाबले सात गोल से परास्त किया। हाॅफ टाइम तक 4-0 से पी.एस.बी. की टीम आगे थी। मैन आॅफ द मैच पी.एस.बी. के खिलाड़ी सुखजीत सिंह रहे जिन्हें मध्य प्रदेश के उप लोकायुक्त श्री यू.सी. माहेश्वरी द्वारा ट्राॅफी एवं सम्मान निधि प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर संचालक खेल और युवा कल्याण श्री उपेन्द्र जैन भी उपस्थित थे। आज खेले गए दूसरे मैच के पहले मिनिट में पंजाब एण्ड सिंध बैंक के खिलाड़ी रमनदीप सिंह ने पहला फील्ड गोल दागकर विजयी शुरूआत की। मैच के सातवें मिनिट में पी.एस.बी. के खिलाड़ी जसकरण सिंह ने दूसरा फील्ड गोल किया। पी.एस.बी. के ही खिलाड़ी सुखजीत सिंह ने 31वें मिनिट में तीसरा फील्ड गोल दागा जबकि 35वें मिनिट में सतबीर सिंह के चैथे फील्ड गोल से पी.एस.बी. की टीम 4-0 से आगे हो गई। हाॅफ टाइम के बाद 38वें मिनिट में मध्य प्रदेश टीम के कप्तान अकरम इकबाल ने अपनी टीम के लिए पहला गोल दागा। पी.एस.बी. के खिलाड़ी सुखजीत सिंह ने मैच के 51वें मिनिट में अपना दूसरा और टीम के लिए पांचवां गोल किया। पी.एस.बी. के खिलाड़ी करमजीत सिंह ने मैच के 55वें और 67वें मिनिट में एक-एक फील्ड गोल दागकर टीम को 7-1 से बढ़त दिलाई। मध्य प्रदेश की ओर से फैजल अली ने मैच के अंतिम क्षणों में पेनाॅल्टी कार्नर से अपनी टीम के लिए दूसरा गोल किया।