21.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

टीम इंडिया 318 रनों पर सिमटी

कानपुर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट का आज दूसरा दिन है। भारत ने पहली पारी में 318 रन बनाए। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन मुरली विजय ने बनाए। उनका स्कोर 65 रहा। इससे पहले गुरुवार (22 सितंबर) को पहले दिन का खेल खत्म होने से पहले तक भारत ने 90 ओवर में 9 विकेट खोकर 291 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों के आगे भारतीय बल्लेबाजी बेअसर नजर आई। तेज गेंदबाज बोल्ट ने 17 ओवर में 57 रन देकर 3 भारतीय बल्लेबाजों को आउट किया, जबकि बाएं हाथ के स्पिनर मिच सैंटनर ने भी तीन खिलाड़ियों को पवेलिन की राह दिखाई। पहले दिन भारत की ओर से सर्वाधिक रन मुरली विजय (170 गेंद में 65 रन) और चेतेश्वर पुजारा (109 गेंद में 62 रन) ने बनाए। वहीं अश्विन ने 40 और रोहित शर्मा व लोकेश राहुल ने क्रमशः 35, 32 रनों की पारी खेली। भारत ने लंच तक एक विकेट गंवाकर 105 रन बनाए थे । सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (32) आउट होने वाले खिलाड़ी रहे। स्पिनर मिशेल सैंटनर ने एकमात्र विकेट हासिल किया। भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर के ग्रीनपार्क स्‍टेडियम में 3 टेस्‍ट मैचों की सीरीज का पहला मैच है। भारत को 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर केएल राहुल के रूप में पहला झटका लगा। उन्‍हें एमजे सैंटनर ने आउट किया।
भारत ने 13वें ओवर की समाप्ति पर एक विकेट गवांकर 50 रन बनाए थे। भारत का दूसरा विकेट पुजारा के रूप में गिरा। आउट होने से पहले उन्होंने (पुजारा ने) 109 गेंद में 8 चौके की मदद से 62 रनों की पारी खेली। 52वें ओवर की तीसरी गेंद पर कप्तान विराट कोहली सिर्फ 9 के व्यक्तिगत स्कोर पर पवेलियन लौट गए। जबकि चौथे विकेट के तौर पर मुरली विजय का पतन 65 के निजी स्कोर पर हुआ। 64वें ओवर की आखिरी गेंद में भारत का पांचवां विकेट गिरा जब रहाणे महज 18 रन बनाकर चलते बने। 261 के कुल स्कोर पर भारत ने रोहित शर्मा के रूप में अपना छठा विकेट गंवाया। रोहित ने 67 गेंद में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 35 रनों की पारी खेली। अगले ही ओवर (83वां) की पांचवीं गेंद पर बोल्ट ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा को शून्य के स्कोर पर चलता किया। 86वें ओवर की 5वीं गेंद पर बोल्ट ने रविचंद्रन अश्विन को टेलर के हाथों कैच आउट करवाया। अश्विन 76 गेंद में 7 चौके की मदद से 40 रनों का योगदान दिया। इसके बाद मोहम्मद शमी भी बिना खाता खोले ही नौवें विकेट के लिए चलते बने। उन्हें बोल्ट ने पवेलियन की राह दिखाई।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles