भोपाल। कई पूर्व ओलिंपियन व इंटरनेशनल हॉकी खिलाड़ी 27 सितंबर से भोपाल के मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम में ड्रिब्लिंग करते नजर आएंगे। यह सभी एसबीआई इंटर सर्कल हॉकी टूर्नामेंट में अपने-अपने मंडलों का प्रतिनिधित्व करेंगे। इसमें कुल 13 मंडलों की टीमें सात दिनों तक एक-दूसरे को डॉज देंगी। यह जानकारी भोपाल मंडल की उप महाप्रबंधक व मंडल विकास अधिकारी गीता पिल्लई ने एक पत्रकारवार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का उदघाटन हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के बेटे ओलिंपियन अशोक कुमार करेंगे। इस दौरान तीन विश्वकप में रेफरी रह चुके सतविंदर शर्मा भी मौजूद रहेंगे। भोपाल मंडल टीम का नेतृत्व खालिद यार करेंगे। पत्रकारवार्ता के दौरान अरुण भगोलीवाल, रजत मोहन वर्मा, हमीदउल्ला खान आदि भी मौजूद थे।
भोपाल मंडल टीम
टीम- सैयद अंजुम अली, पीके शिंदे, एस मंसूर अली, अख्तर खान, सुधीर जैन, रइसउद्दीन, अंकित यादव, एमएल रजक, सैयद जलालुद्दीन रिजवी, मो नइम, एमएल कटारे, जावेद हबीब, रफीक उर रहमान, जावेद इकबाल और सैयद खालिद यार। पंकज सक्सेना मैनेजर होंगे।