17.1 C
New Delhi
Saturday, November 23, 2024

भारत ने अपना 500वां टेस्ट मैच जीता

कानपुर।टीम इंडिया ने अपना 500वां टेस्ट मैच जीत लिया है। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट भारत ने 197 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम कर लिया। आर. अश्विन ने इस मैच में 10 विकेट (पहली पारी में 4, दूसरी पारी में 6) लिए। इस तरह से भारत ने 300वां, 400वां टेस्ट के बाद 500वें टेस्ट पर जीत का सिलसिला टूटने नहीं दिया।इस जीत के साथ टीम इंडिया पाकिस्तान को हटाकर टेस्ट में नंबर-1 टीम भी बन गई है।

मैच के पांचवें दिन आर अश्विन ने तीन, रविंद्र जडेजा ने एक और मोहम्मद शमी ने दो विकेट झटके।जडेजा को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मिशेल सैंटनर (71) और ल्यूक रोंकी (80) ने शानदार बल्लेबाजी की। कीवी टीम ने 93 रनों पर चार विकेट से आगे खेलना शुरू किया है। रोंकी और सैंटनर ने पांचवें दिन कीवी पारी को आगे बढ़ाया और तेजी से रन बनाए। दोनों के बीच 102 रनों की साझेदारी हुई। जडेजा ने रोंकी को आउट कर भारत और जीत का फासला एक विकेट और कम कर दिया। इसके बाद शमी ने बी.जे. वाटलिंग (18) और मार्क क्रेग (1) को आउट कर टीम इंडिया को जीत के और करीब पहुंचा दिया। इसके बाद अश्विन सैंटनर को आउट कर कीवी टीम की रही सही उम्मीद को भी खत्म कर दिया। 9वें विकेट के रूप में इश सोढ़ी आउट हुए, जिन्हें अश्विन ने ही पवेलियन का रास्ता दिखाया। ट्रेंट बोल्ट 2 रन बनाकर नॉटआउट लौटे जबकि नील वैगनर बिना खाता खोले अश्विन का छठा शिकार बने। भारत ने पहली पारी में 318 रन बनाए थे, जवाब में कीवी टीम पहली पारी में 262 रनों पर सिमट गई थी। भारत ने 56 रनों की बढ़त के साथ दूसरी पारी 5 विकेट पर 377 रनों पर घोषित कर दी।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles