भोपाल। पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (पीएसपीबी) ने एयरइंडिया को 3-1 से हराकर सेंट्रल जोन बैडमिंटन की टीम चैंपियनिशप जीत ली। टीटी नगर स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए पुरुष एकल से फाइनल की शुरुअात हुई। इसमें एयरइंडिया के आनंद पवार ने पीएसपीबी के सिद्धार्थ जैन को 21-6, 14-8 से हराकर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। फिर पीएसपीबी की अरुंधति पंतावने ने एयर इंडिया की रेशमा कार्तिक को 9-21, 21-13, 21-14 से हराकर स्कोर 1-1 कर दिया। इसके बाद पुरुष युगल में तरुण कोना और प्रणय चोपड़ा ने जिष्णु सान्याल और संयम शुक्ला की जोड़ी को 12-21, 23-21, 21-15 से हराकर पीएसपीबी को 2-1 की बढ़त दिला दी। चौथे मुकाबले में पीएसपीबी की पीसी तुलसी और अपर्णा बालन ने के मनीषा और जे मेघना की जोड़ी 17-21, 22-20 21-17 से हराकर 3-1 से खिताब अपने नाम कर लिया। कुल सुबह से व्यक्ति मुकाबले खेले जाएंगे। इसमें भी पांच महिला/पुरुष एकल, महिला/ पुरुष युगल और एक मिश्रित युगल मुकाबले होंगे।