भोपाल। मप्र हैंडबॉल एसोसिएशन ने स्पोर्ट्स कंपनी एचवीआर से 16 साल के लिए करार किया है। करार के तहत कंपनी हर साल कम से कम 16 लाख रुपए खिलाड़ियों व खेल गतिविधियों पर खर्च करेगी। यह राशि और भी ज्यादा हो सकती है। करार के तहत खिलाड़ियों के टीशर्ट पर एचवीआर का लोगो लगेगा। यह जानकारी आज मप्र हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष डॉ. विनोद प्रधान और एचवीआर स्पोर्ट्स के चेयरमैन हर्षवर्धन रेड्डी ने पत्रकारों को संयुक्त रुप से दी। डॉ. विनोद प्रधान ने बताया कि यह पहला मौका है जब प्रदेश में किसी खेल को प्रायोजक मिला है। इससे निश्चित ही हैंडबॉल खिलाड़ियों को काफी मदद मिलेगी।
हमारा पहला प्रयास ग्रामीण क्षेत्र में कोच तैनात कर प्रतिभाएं तलाशना होगा। इसके बाद उन्हें ब्लाक व जिला स्तर पर उच्च स्तर का प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। इधर हर्षवर्धन रेड्डी ने कहा कि हमारा मुख्य टारगेट 2020 ओलिंपिक में देश की टीम को जापान भेजना है, जिसमें मप्र के खिलाड़ियों की संख्या ज्यादा से ज्यादा हो।