15.1 C
New Delhi
Wednesday, November 27, 2024

कोलकाता में भारत ने न्यूज़ीलैंड को178 रन से रौंदा, टेस्ट रैंकिंग में शिखर पर काबिज

कोलकाता,भारत ने सोमवार (3 अक्टूबर) को यहां ईडन गार्डन्स पर शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए दूसरे टेस्ट के चौथे दिन न्यूजीलैंड को 178 रन से करारी शिकस्त देकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बनायी जिसकी बदौलत वह चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष से हटाकर शिखर पर काबिज हो गया। विराट कोहली के खिलाड़ियों ने घरेलू मैदान पर भारत के 250वें टेस्ट में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 376 रन का विशाल लक्ष्य दिया। मेहमान टीम ने शुरू में बेहतर खेल दिखाया लेकिन चाय के बाद के सत्र में टीम बुरी तरह बिखर गयी और 81.1 ओवर में 197 रन पर सिमट गई।

इससे पहले घरेलू टीम ने दूसरी पारी में 76.5 ओवर में 263 रन बनाए। रोहित शर्मा ने रविवार (2 अक्टूबर) को 82 रन की पारी खेली थी जिसके बाद रिद्धिमान साहा ने भी 120 गेंद में छह चौकों की मदद से नाबाद 58 रन की पारी से मैच में लगातार दूसरा अर्धशतक जमाया।इस असंभव लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड का पतन दिन के अंतिम सत्र में हुआ जिसमें उसने सात विकेट गंवाए। उसके सलामी बल्लेबाज टाम लाथम 74 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे जिसमें आठ चौके शामिल थे। लाथम की पारी ने न्यूजीलैंड को कुछ हैरानी भरा परिणाम लाने की उम्मीद जगायी थी लेकिन ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने चाय के बाद दूसरे ही ओवर में ऐसी किसी संभावना पर पानी फेर दिय।

लाथम चाय के बाद अपने 74 रन में एक भी रन नहीं जोड़ सके और अश्विन की गेंद पर बल्ला भिड़ाकर विकेटकीपर साहा को आसान कैच दे बैठे। लाथम के अलावा ल्यूक रोंची ने 60 गेंद में 32 रन बनाए जिसमें चार चौके शामिल थे।हालांकि इसके बाद न्यूजीलैंड की पूरी टीम इस अजीबोगरीब पिच पर विफल रही जिसका तेज गेंदबाजों और स्पिनरों ने भरपूर फायदा उठाया। भारत के लिए अश्विन (82 रन देकर) और रविंद्र जडेजा (41 रन देकर) ने तीन तीन विकेट चटकाए। तेज गेंदबाजों में मोहम्मद शमी ने बेहतरीन गेंदबाजी करके 46 रन देकर तीन विकेट प्राप्त किए। अब दोनों टीमें तीसरे टेस्ट के लिए इंदौर रवाना होंगी जहां आठ अक्तूबर से मुकाबला शुरू होगा। इसके बाद टीमें पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलेंगी। पुरानी गेंद से रिवर्स स्विंग हासिल करने वाले शमी ने पुछल्ले बल्लेबाजों का सफाया किया। नई गेंद 80वें ओवर में ली गई।

ट्रेंट बोल्ट आउट होने वाले अंतिम बल्लेबाज थे। उन्होंने बाउंसर को खेलने की कोशिश की लेकिन मुरली विजय को कैच दे बैठे। न्यूजीलैंड को अपने कप्तान और करिश्माई बल्लेबाज केन विलियमसन की काफी कमी खली, जो बीमार होने के कारण इस मैच में नहीं खेल सके। लाथम ने हालांकि जुझारू पारी खेली लेकिन बायें हाथ के इस बल्लेबाज को दूसरे छोर पर सहयोग नहीं मिला। चाय के बाद दूसरे ओवर में उसके आउट होने से यह परिणाम सुनिश्चित हो गया था।कानपुर में 10 विकेट चटकाने वाले अश्विन ने मध्यमा ऊंगली में कोर्न के बावजूद गेंदबाजी की। उनकी गति धीमी दिख रही लेकिन वह थोड़ा उछाल दे रही पिच पर एक बार फिर अहम गेंदबाज साबित हुए। अश्विन ने लंच के बाद पांचवीं गेंद में खराब फार्म में चल रहे मार्टिन गुप्टिल (24) को आउट कर पहले विकेट के लिए 55 रन की भागीदारी का अंत किया। भारत ने इस सत्र में 80 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles