कोलकाता। इयान ह्यूम के 86 वें मिनट में पेनल्टी पर किए गए गोल की बदौलत एटलेटिको डी कोलकाता ने शानदार वापसी करते हुए पूर्व चैंपियन चेन्नईयन एफसी को रविवार को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के रोमांचक मुकाबले में 2-2 के ड्रॉ पर रोक दिया। तेज गति से खेले गए इस मुकाबले में पहला हाफ गोल रहित रहा और चारों गोल दूसरे हाफ में दागे गए। चेन्नईयन एफसी को 70 मिनट तक 2-1 की बढ़त हासिल थी। चेन्नईयन एफसी जीत की तरफ बढ़ रही थी कि 86वें मिनट में जैरी ने पेनल्टी बॉक्स पर समीघ दूती को पीछे से धक्का दिया और कोलकाता को तुरंत पेनल्टी मिल गई। ह्यूम ने शानदार शॉट लगाते हुए चेन्नईयन एफसी के छह फुट पांच इंच लंबे गोलकीपर ड्वेन कैर को छकाकर गोल दाग दिया।
पहला हाफ गोल रहित रहने के बाद दोनों टीमों ने दूसरे हाफ में तेजी दिखाई। पहला गोल करने का श्रेय कोलकाता के हिस्से में गया। दूती ने 59 वें मिनट में हैल्डर पोस्टिगा के पास पर शानदार गोल दाग दिया। चेन्नई ने वापसी करते हुए 66 वें मिनट पर बराबरी हासिल कर ली। जेजे लालपेखलुआ के शॉट में हालांकि ताकत नहीं थी लेकिन कोलकाता के डिफेंस की चूक का फायदा उठाते हुए जयेश राणे ने छिटकी गेंद पर गोल कर चेन्नईयन को बराबरी दिला दी। इसके चार मिनट बाद ही चेन्नईयन ने बढ़त बना ली। मूलर ने 70वें मिनट में बॉक्स में शॉट लगाया जो तिरी के हैडर से डिफ्लेक्ट हो गया। गेंद डिफ्लेक्ट होकर गोल में चली गई और गोलकीपर देवजीत मजूमदार डाइव मारने के बावजूद गेंद तक नहीं पहुंच सके। मैच के 86 वें मिनट में जैरी की गलती का फायदा कोलकाता को पेनल्टी के रूप में मिला और ह्यूम ने गोल दागने में कोई गलती नहीं की। दोनों टीमों के बीच अंक बंट गए।