23.1 C
New Delhi
Tuesday, November 26, 2024

एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, श्रीजेश होंगे कप्तान

एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, श्रीजेश होंगे कप्तान
बेंगलुरु। गोलकीपर पी. आर. श्रीजेश मलेशिया के कुआंटन में 20 से 30 अक्टूबर तक होने वाली एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत की 18 सदस्यीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान होंगे। हॉकी इंडिया के चयनकर्ताओं ने 24 साल के मिडफील्डर मनप्रीत सिंह को एस वी सुनील की जगह उप-कप्तान बनाया है। ड्र्रैग फ्लिकर जसजीत सिंह कुलार की टीम में वापसी हुई है जो अनुभवी वी आर रघुनाथ की जगह लेंगे। रघुनाथ को इस टूर्नामेंट के लिए आराम दिया गया है। बैकलाइन में बीरेंद्र लाकड़ा ने वापसी की है जो घुटने की चोट के कारण रियो ओलंपिक से बाहर थे। उनके साथ डिफेंस में रुपिंदर पाल सिंह, कोथाजीत सिंह, सुरेंदर कुमार और प्रदीप मोर होंगे।
मिडफील्ड में चिंग्लेनसाना सिंह, मनप्रीत, सरदार सिंह, एस के उथप्पा और देविंदर वाल्मीकि रहेंगे। वहीं फॉरवर्ड लाइन में आकाशदीप सिंह और रमनदीप सिंह की कमी खलेगी जिन्हें आराम दिया गया है। इनकी जगह तलविंदर सिंह और ललित उपाध्याय ने ली है। श्रीजेश के अलावा आकाश चितके गोलकीपर होंगे। एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत के अलावा कोरिया, जापान, चीन, मलेशिया और गत चैम्पियन पाकिस्तान खेल रहे हैं। हॉकी इंडिया के हाई परफॉर्मेंस निदेशक और मुख्य कोच रोलेंट ओल्टमेंस ने कहा, ‘एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी हमारे लिए महत्वपूर्ण है और विश्व रैंकिंग को देखते हुए भारत खिताब का प्रबल दावेदार है।’ ओलंपिक के बाद शिविर में लौटकर भारतीय टीम आत्मविश्वास से ओतप्रोत है और जीत के साथ सीजन का आगाज करना चाहती है। श्रीजेश ने कहा कि वे किसी टीम को हल्के में नहीं लेंगे। उन्होंने कहा, ‘हम भले ही फिलहाल एशिया की नंबर एक टीम है लेकिन किसी टीम को हलके में नहीं लिया जा सकता। पाकिस्तान उलटफेर करने में माहिर है और कोरिया भी अच्छी हॉकी खेल रहा है।’

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles