14.1 C
New Delhi
Friday, November 22, 2024

अजिंक्य रहाणे का 8वां शतक, मजबूत स्कोर की ओर भारत

इंदौर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को तीन विकेट के नुकासन पर 357रन बना लिए हैं। रहाणे ने शानदीर पारी खेलते हुए सीरीज का दूसरा और करियर का 8वां शतक जड़ा। रहाणे ने अपनी पारी में 11 चौके और तीन छक्के लगाए। कैप्टन कोहली (149) और अजिंक्य रहाणे (124) क्रीज पर हैं। दोनों के बीच अभी तक 257 रनों की साझेदारी हो चुकी है। इससे पहले कप्तान विराट कोहली के नाबाद 103 और उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे (नाबाद 79) की शानदार पारियों की मदद से भारत ने होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार को तीन विकेट के नुकासन पर 267 रन बना लिए थे। कोहली और रहाणे ने दिन के आखिरी सेशन में एक भी विकेट नहीं गिरने दिया और क्रिज पर जमे रहे।
दिन का खेल खत्म होने तक दोनों ने चौथे विकेट के लिए 167 रन जोड़ कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। कोहली का यह घरेलू धरती पर 2013 के बाद पहला शतक है, जो 17 पारियों के अंतराल के बाद आया है। इसके अलावा कोहली इस सीरीज में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी हैं। अब तक दोनों टीमों की तरफ से किसी भी बल्लेबाज ने इस सीरीज में शतक नहीं जड़ा था। कोहली अपनी नाबाद शतकीय पारी में 191 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके लगा चुके हैं, वहीं रहाणे 172 गेंदों में नौ चौके एवं एक छक्का लगा चुके हैं। रहाणे ने इस मैच में टेस्ट क्रिकेट में अपने दो हजार रन भी पूरे कर लिए। वह ऐसा करने वाले 36वें भारतीय बल्लेबाज बन गए। कप्तान कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles