14.1 C
New Delhi
Friday, November 22, 2024

अश्विन ने न्यूजीलैंड को चार झटके दिए

इंदौर,भारत क्रिकेट टीम के खिलाफ होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में जारी तीसरे टेस्ट मैच का तीसरे दिन न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 148 रन पर 5वां, २०६ पर 6 वा विकेट गंवा दिया। ल्यूक रोंकी बिना खाता खोले अश्विन की गेंद पर रहाणे को कैच थमा बैठे।क्रीज पर अभी नए बल्लेबाज MJ सेंटनेर (6 ) और जेम्स नीशाम (३७) हैं। कीवी टीम भारत से पीछे है। खबर लिखने तक न्यूजीलैंड ने 6विकेट खोकर216रन बना लिए थे।

इससे पहले रविवार को विराट कोहली के दूसरे दोहरे शतक और अजिंक्य रहाणे के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी से भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी पांच विकेट पर 557 रन बनाने के बाद घोषित की। कोहली ने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए 211 रन बनाए। रहाणे ने उनका अच्छा साथ निभाते हुए 188 रन बनाए जिससे भारत ने अपनी स्थिति काफी मजबूत की। दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने बिना विकेट खोए 28 रन बना लिए हैं। मार्टिन गुप्टिल 17 जबकि टाम लैथम छह रन बनाकर खेल रहे हैं। कोहली ने 366 गेंद की अपनी पारी के दौरान 20 चौके मारे जबकि रहाणे ने 381 गेंद का सामना करते हुए 18 चौके और चार छक्के जड़े। कोहली के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे रोहित शर्मा (63 गेंद में नाबाद 51) और रविंद्र जडेजा (नाबाद 17) ने कप्तान के पारी घोषित करने से पहले 59 गेंद में छठे विकेट के लिए 53 रन की अटूट साझेदारी की। रोहित का यह लगातार तीसरा अर्धशतक है।

रविवार (9 अक्टूबर) का दिन कोहली और रहाणे के नाम रहा। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 365 रन जोड़े जो भारत की ओर से चौथे विकेट की सर्वश्रेष्ठ और कुल पांचवीं सर्वोच्च साझेदारी है। कोहली ने इस दौरान वेस्टइंडीज के खिलाफ नार्थ साउंड में 200 रन जबकि रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एमसीजी में 147 रन के अपने पिछले सर्वोच्च स्कोर को पीछे छोड़ा। कोहली इसके साथ कप्तान के रूप में दो दोहरे शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बने। कोहली और रहाणे ने पूरी तरह से दबदबा बनाए रखा। कल अंतिम सत्र के बाद रविवार को पहले दो सत्र में भी इन दोनों ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को सफलता से महरूम रखा। भारत ने दिन की शुरुआत तीन विकेट पर 267 रन से की जिसके बाद सुबह के सत्र में 27 ओवर में बिना विकेट गंवाए 91 रन और फिर दूसरे सत्र में भी बिना किसी नुकसान के 30 ओवर में 98 रन जोड़े।

कोहली और रहाणे शनिवार को दूसरे सत्र में उस समय बल्लेबाजी के लिए एक साथ आए थे तब भारत ने चेतेश्वर पुजारा का विकेट गंवाया। दोंनो ने चौथे विकेट के लिए भारत की ओर से रिकार्ड साझेदारी की। दोनों ने सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण की जनवरी 2004 में एससीजी में 353 रन की साझेदारी को पीछे छोड़ा। ऑफ स्पिनर जीतन पटेल (120 रन पर दो विकेट) ने चाय के विश्राम के बाद कोहली को पगबाधा आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा। कोहली और रहाणे ने आठ घंटे से नौ मिनट कम की साझेदारी के दौरान 673 गेंद का सामना किया। कोहली 539 मिनट तक क्रीज पर रहे। कोहली के आउट होने के बाद रहाणे भी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (113 रन पर दो विकेट) की आफ साइड से बाहर जाती गेंद को खेलने की कोशिश में विकेटकीपर बीजे वाटलिंग को कैच दे बैठे और 12 रन से दोहरा शतक चूक गए। रहाणे ने अपने 29वें टेस्ट में आठवां शतक पूरा किया।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles