18.1 C
New Delhi
Thursday, December 5, 2024

जी.व्ही. मावलंकर शूटिंग चैम्पियनशिप का शुभारंभ आज

भोपाल। राजधानी के समीप बिशनखेड़ी स्थित म.प्र. राज्य शूटिंग अकादमी में 14 से 21 अक्टूबर, 2016 तक आयोजित 26वीं ऑल इंडिया जी.व्ही. मावलंकर शूटिंग चैम्पियनशिप-2016 में देश भर से आए शूटर अपने खेल जौहर का प्रदर्शन करेंगे। चैम्पियनशिप का शुभारंभ 14 अक्टूबर को प्रातः 09.30 बजे होगा। प्रदेश की खेल और युवा कल्याण तथा धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री मान. यशोधरा राजे सिंधिया के मुख्य आतिथ्य में आयोजित शुभारंभ समारोह में एन.आर.ए.आई. के अध्यक्ष रनीन्दर सिंह और म.प्र. ओलम्पिक एसोसिएशन एवं म.प्र. रायफल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री रमेश मेंदोला विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। एक सप्ताह तक चलने वाली इस चैम्पियनशिप में टेªप इवेन्ट में 72, डबल टेªप इवेन्ट में 48 और स्कीट इवेन्ट में 21 खिलाड़ियों सहित कुल 141 खिलाड़ी स्वर्ण पदक जीतने के लिए अपने खेल जौहर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। गौरतलब है कि स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों का ही राष्ट्रीय खेल के लिए चयन होगा। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि ऑल इंडिया मावलंकर शूटिंग चैम्पियनशिप में एक बार ही नेशनल के लिए क्वालीफाय करने के लिए अवसर मिलता है।

खेल संचालक ने की तैयारियों की समीक्षा
संचालक खेल और युवा कल्याण श्री उपेन्द्र जैन ने आज राज्य शूटिंग अकादमी पहुंचकर 26वीं आॅल इंडिया जी.व्ही. मावलंकर शूटिंग चैम्पियनशिप आयोजन के लिए की गई व्यवस्थाओं एवं तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने चैम्पियनशिप में शामिल होने वाले खिलाड़ियों के लिए की गई आवास, भोजन, परिवहन आदि व्यवस्थाओं, वाहन पार्किंग, विद्युत, पेयजल सहित चैम्पियनशिप हेतु अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की सिलसिलेवार समीक्षा की।

अंतर्राष्ट्रीय स्तरीय सुविधाएं
प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री मान. यशोधरा राजे सिंधिया द्वारा खेलों के विकास में ली जा रही विशेष रूचि के चलते विभिन्न अकादमियों के खिलाड़ियों को आधुनिक एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तरीय खेल सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसी श्रृंखला में शूटिंग अकादमी को भी अंतर्राष्ट्रीय स्तरीय खेल सुविधाओं के अनुरूप विकसित किया गया है। शूटिंग अकादमी के तकनीकी सलाहकार श्री मनशेर सिंह ने जी.व्ही. मावलंकर चैम्पियनशिप की जानकारी देते हुए बताया कि चैम्पियनशिप में आर्मी, दिल्ली, गुजरात, पंजाब, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, तेलंगाना आदि राज्यों के महिला एवं पुरूष वर्ग के 141 खिलाड़ी भागीदारी करेंगे। चैम्पियनशिप के पहले दिन आफिसियल्स प्रेक्टिस होगी। प्रतिदिन सुबह 9 बजे से प्रतियोगिता ख्ेाली जाएगी। उन्होंने बताया कि इस चैम्पियनशिप में भागीदारी करने का खिलाड़ी को एक बार ही अवसर मिलता है जिससे नेशनल खेलने का मार्ग प्रशस्त होता है। उन्होंने बताया कि मैने स्वयं वर्ष 1978 में बीकानेर में उक्त चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता और आज इस मुकाम पर हूँ।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles