भोपाल। अंकुर क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित अंकुर क्रिकेट लीग 2016 के मैच में इफ्तेखार क्रिकेट अकादमी और अरेरा क्रिकेट अकादमी के बीच मैच आरंभ हुआ, इफ्तेखार क्रिकेट अकादमी के कप्तान राहुल बाथम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया इफ्तेखार क्रिकेट अकादमी ने 79.1 ओवरों में 349 रन के स्कोर पर 8 विकेट खोकर अपनी पारी घोषित की। उनकी ओर से वरूनेश शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 140 रन, राहुल बाथम 88 रन, आर्यन वार्सेने 50 रन, आर्या सूद 22 रन और अंकुश सिंह ने 17 रन बनाकर अपनी टीम को योगदान दिया। अरेरा क्रिकेट की ओर से गेंदबाजी करते हुए संजोग निज्जर 23-3-29-4, आदिकृष्ण पाठक और ऋषभ जैन ने 1-1 विकेट अपनी टीम के लिये प्राप्त किये। जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक अरेरा क्रिकेट अकादमी के ओपनर बल्लेबाज माहिर खान सस्ते में आउट हो गये, टीम का स्कोर 8 ओवर में 01 विकेट के नुकसान पर 22 रन बना लिये। इफ्तेखार क्रिकेट अकादमी की ओर से राहुल बाथम ने 01 विकेट लिया। कल मैच का दूसरा व अंतिम दिन है।