अंकुर क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित अंकुर क्रिकेट लीग 2016 में इफ्तेखार क्रिकेट अकादमी ने लीग में बेहतर नेट रन रेट (छत्त्) के आधार पर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
अरेरा क्रिकेट अकादमी ने अपने कल के स्कोर 22 रन पर 1 विकेट से आगे खेलना शुरू किया एवं उनकी पूरी टीम 80 ओवरों में 200 रनों पर ऑल आउट हो गयी। अरेरा क्रिकेट अकादमी की ओर से यश दुबे 71 रन, नॉट आउट, समद खान 50 रन, पलाश चौधरी 33 रन, संजोग निज्जर 17 रन बनाकर अपनी टीम को योगदान दिया।
इफ्तेखार क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए राहुल बाथम ने 29-14-71-07, प्रथमेश खरे एवं भाग्य स्वामी ने 01-01 विकेट अपनी टीम के लिए प्राप्त किया।
इफ्तेखार क्रिकेट अकादमी ने 1.84 नेट रन रेट (छत्त्) के साथ गु्रप-बी में टॉप कर फाइनल में जगह बनाई एनसीसीसी 0.65 एवं अरेरा क्रिकेट अकादमी -0.65 नेट रन रेट के साथ ग्रुप में क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे।
मैच का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार स्पोर्टस प्रमोटर हेमन्त कपूर एवं विवेक गोंडल सूद एवं इंडियन स्पोर्टस के मो. अब्दुल्ला ने राहुल बाथम एवं वरूनेश शर्मा को संयुक्त रूप से प्रदान किया।