धर्मशाला।भारत ने धर्मशाला में खेले गए पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया। न्यूजीलैंड द्वारा जीत के लिए दिए गए 191 रनों के लक्ष्य को भारत ने 33.1 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। विराट कोहली ने छक्का मारकर भारत को जीत दिला दी। कोहली ने भारत के लिए 81 गेंदों में 85 रनों की पारी खेली। केदार जाधव 10 रन बनाकर नाबाद रहे।लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम का पहला विकेट रोहित शर्मा के रूप में गिरा। वह 14 रन के निजी स्कोर पर डग ब्रेसवेल की गेंद पर आउट हुए। शानदार फार्म में चल रहे अजिंक्य रहाणे ने 33 रनों का योगदान दिया। वे जेम्स नीशाम की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए। इसके बाद कोहली का साथ देने मनीष पांडेय उतरे। लेग स्पिनर ईश सोढ़ी ने उन्हें 17 रन के निजी स्कोर पर चलता किया। वनडे टीम के कैप्टन धोनी एक छक्के और एक चौके की मदद से 21 रनों की पारी खेली।
इससे पहले अपना 900वां इंटरनेशनल वनडे खेल रही भारतीय टीम ने रविवार को धर्मशाला स्थित हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) स्टेडियम में चल रहे पहले एकदिवसीय मैच में न्यूजीलैंड को 190 रनों पर धराशायी कर दिया। पदार्पण मैच खेल रहे हार्दिक पांड्या (31/3) सहित अपने गेंदबाजों की अनुशासित गेंदबाजी की बदौलत भारत ने पांच मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में किवी टीम की पारी 43.5 ओवरों में ही समेट दी।न्यूजीलैंड के लिए सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम ने नाबाद 79 रनों की पारी खेली, जबकि चोट के बाद वापसी करते हुए टिम साउदी (55) ने भी अहम योगदान दिया। हार्दिक ने अपने पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (12) को पवेलियन की राह दिखा दी।
एकदिवसीय में दोहरा शतक लगाने वाले एकमात्र किवी बल्लेबाज गुप्टिल मैच के इस दूसरे ओवर में पांड्य को तीन चौके जड़ चुके थे, लेकिन ओवर की आखिरी गेंद ने उनके बल्ले का मोटा बाहरी किनारा लिया सेकेंड स्लिप पर खड़े रोहित शर्मा ने थोड़ा लड़खड़ाने के बाद यह कैच ले लिया।यहां से जैसे विकेटों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। उमेश यादव ने पांचवें और सातवें ओवर में क्रमश: कप्तान केन विलियमसन (3) और रॉस टेलर के विकेट चटका दिए। विलियमसना कैच अमित मिश्रा ने लपका, जबकि टेलर विकेट के पीछे धौनी के हाथों लपके गए।
टेलर खाता खोले बगैर लौटे। भारत दौरे पर वह तीसरी बार शून्य के निजी योग पर आउट हुए।इसके अलावा जाधव ने अपने दूसरे ओवर में लगातार दो गेंदों पर नीशम और मिशेल सैंटनर को पवेलियन की राह दिखाई और अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय में अपने विकेटों का खाता खोला। हार्दिक के अलावा अमित मिश्रा ने भी तीन विकेट हासिल किए, जबकि उमेश और केदार ने दो-दो विकेट चटकाए।
दोनों टीमें -भारत: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, मनीष पांडे, जयंत यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराज, केदार जाधव, मनदीप सिंह, अमित मिश्रा, धवल कुलकर्णी, उमेश यादव और हार्दिक पंड्या।
न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), कोरी एंडरसन, ट्रेंट बोल्ट, डग ब्रेसवेल, एंटन डेवसिच, मार्टिन गुप्टिल, टाम लैथम, मैट हेनरी, जेम्स नीशाम, ल्यूक रोंची, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, रोस टेलर, बीजे वाटलिंग और टिम साउथी।