चटगांव,बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट रोमांच की हद तक पहुंचा और आखिरकार मेहमान टीम ने आखिरी के दो विकेट लेकर 22 रनों से जीत दर्ज की। मैच के आखिरी दिन बांग्लादेश को जीत के लिए 33 रनों की दरकार थी, जबकि इंग्लैंड को दो विकेट झटकने थे।इंग्लैंड इस जीत से दो टेस्टों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है। दूसरा और आखिरी टेस्ट ढाका में 28 अक्टूबर से 1 नवंबर तक खेला जाएगा। बांग्लादेश को जीत के लिए 286 रनों का लक्ष्य मिला था और उसने अपनी दूसरी पारी में चौथे दिन तक 253 रन का मजबूत स्कोर बना लिया था।
आखिरी दिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज बेन स्टोक्स ने आखिरी दोनों विकेट अपनी झोली में डालकर रोमांचक अंदाज में अपनी टीम को जीत दिला दी। बंगलादेश 81.3 ओवर में 263 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। बांग्लादेश ने दिन की शुरुआत आठ विकेट पर 253 रन से की थी। मैच की सुबह टीम के नॉटआउट खिलाड़ियों शब्बीर रहमान 64 और तैजुल इस्लाम 16 ने पहले तीन ओवर सुरक्षित निकाले और 10 रन जोड़ लिए।अब बांग्लादेश को जीत के लिए 23 रन ही चाहिए थे लेकिन स्टोक्स ने तैजुल को अपनी गेंद पर एलबीडब्ल्यू कर दिया। कप्तान एलेस्टेयर कुक ने अंपायर के नॉटआउट फैसले के खिलाफ अपील की और तैजुल नौंवें बल्लेबाज के रूप में आउट हो गए। इसके दो गेंदों बाद ही स्टोक्स ने शफीउल इस्लाम को शून्य पर एलबीडब्ल्यू कर बांग्लादेश की पारी समेट दी और टीम को जीत दिला दी।