23.1 C
New Delhi
Monday, November 25, 2024

इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान

मुंबई,इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की घोषणा हो गई है। चीफ सिलेक्टर एम.एस.के. प्रसाद की अगुवाई में सिलेक्शन कमिटी ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बुधवार को टीम इंडिया का चयन किया। गौतम गंभीर टीम में बने हुए हैं जबकि जयंत यादव और हार्दिक पांड्या को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है।

बीसीसीआई सचिव अजय शिर्के और प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम की घोषणा की। रोहित शर्मा बाहर कर दिए गए हैं,गंभीर को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में लोकेश राहुल के चोटिल होने के बाद टीम में शमिल किया गया था। गंभीर दूसरे टेस्ट के लिए टीम में थे लेकिन उन्हें मौका इंदौर में आखिरी टेस्ट में मिल पाया था। गंभीर ने इंदौर टेस्ट में 29 और 50 रन पर बनाए थे। रणजी ट्रॉफी में दिल्ली की कप्तानी संभाल रहे गंभीर ने मोहाली में ओड़िशा के खिलाफ पिछले मैच में 147 रन की शानदार पारी खेली थी। इसका उन्हें फल मिला और टीम में वो शामिल हैं।मिडिल ऑर्डर में चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और विकेटकीपर रिद्धिमान साहा मौजूद रहेंगे।

स्पिन विभाग एक बार फिर ऑफ स्पिनर रविवचंद्रन अश्विन, लेफ्टआर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा और लेग स्पिनर अमित मिश्रा के कंधों पर रहेगा। इसके अलावा जयंत यादव को भी टीम में जगह मिली है।अश्विन और जडेजा को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पांचों मैचों से विश्राम दिया गया था जबकि मिश्रा 15 विकेट झटककर मैन ऑफ द सीरीज बने थे। तेज गेंदबाजी में ईशांत शर्मा वापस लौट रहे हैं। इशांत चिकनगुनिया के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों में नहीं खेल पाए थे। वनडे सीरीज से आराम पाने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, उमेश यादव, इशांत पर तेज आक्रमण का दारोमदार रहेगा।

भारत दौरे पर इंग्लैंड को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।सीरीज का पहला मैच 9 से 13 नवंबर तक राजकोट में, दूसरा 17 से 21 नवंबर तक विशाखापट्टनम में, तीसरा 26 से 30 नवंबर तक मोहाली में, चौथा 8 से 12 दिसंबर तक मुंबई में और पांचवां 16 से 20 दिसंबर तक चेन्नई में होगा। इसके बाद तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी।

पहले दो टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया -गौतम गंभीर, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, आर अश्विन, रिद्धिमान साहा, रवींद्र जडेजा, अमित मिश्रा, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, हार्दिक पंड्या, करुण नायर, जयंत यादव।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles