सारब्रुकेन। भारतीय शटलर सौरभ वर्मा बिटबर्गर ओपन ग्रांप्रि गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीतने से चूक गए। विश्व के 57वें नंबर के खिलाड़ी सौरभ को फाइनल में विश्व के 16वें नंबर के चीनी खिलाड़ी शी युकी के हाथों 19-21, 20-22 से शिकस्त मिली। यह मुकाबला 45 मिनट तक चला। युकी का सौरभ के खिलाफ जीत का अंतर 2-0 हो गया है। इसी साल जनवरी में सैयद मोदी इंटरनेशनल चैंपियनशिप में भी युकी ने सौरभ को मात दी थी। सौरभ को इस सत्र में तीसरी बार उपविजेता बनकर ही संतोष करना पड़ा। बेल्जियम और पोलैंड ओपन में भी वह फाइनल में हार गए थे। 23 वर्षीय सौरभ ने पिछले महीने चीनी ताइपे ओपन का खिताब जीता था। इससे पहले सौरभ ने सेमीफाइनल में 15वीं वरीयता प्राप्त डेनमार्क के एंतोनसन को 21-15, 21-18 से हराया था। शी ने सौरभ के भाई समीर को 21-18, 21-15 से हराया था।