भोपाल। मप्र की बेटियों ने सीबीएसई वेस्ट जोन स्केटिंग के पहले दिन ही दबदबा बनाते हुए 33 में से 22 पदक जीते। इनमें नौ स्वर्ण, छह रजत और सात कांस्य शामिल हैं। इसमें भी आठ स्वर्ण पर भोपाल की खिलाड़ियों का कब्जा है जबकि एक स्वर्ण ग्वालियर के खाते में गया है। आईईएस स्कूल परिसर में आयोजित इस प्रतियोगिता के पहले दिन 300 और 500 मीटर स्पीड क्वैड में कुल 11 स्वर्ण समेत 33 पदक दांव पर थे, जिसमें से नौ मप्र की लड़कियों ने जीते। दो स्वर्ण गुजरात के नाम रहा। गुजरात के लिए वडोदरा की नंदनी झेवरी और राजकोट की वेदंती पटेल ने यह पदक जीते हैं।
मप्र के लिए भोपाल की संस्कृति मेवाड़ा और विधि एम सेठ ने दो-दो स्वर्ण जीते। तृतीक्षा शर्मा, रिया पालनीटकर, श्रेया गोधनी और ग्वालियर की जान्हवी वाघ ने एक-एक स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। मप्र के लिए इंदौर की अरशिन पटेल, ग्वालियर की जान्हवी वाघ, इंदौर जान्हवी परिहार और भोपाल की श्रुति भदौरिया ने रजत जीते। मप्र को कांस्य दिलाने वाली खिलाड़ियों में भोपाल की अलविरा खान, अवनि सक्सेना, श्रुति भदौरिया, ईशा सिंह, आयुश्री मेश्राम, सौम्या त्रिपाठी और इंदौर की सांझ यादव शामिल हैं। इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद््घाटन बीडीए के चेयरमैन ओम यादव, विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह और आईईएस पब्लिक स्कूल के चेयरमैन इंजीनियर बीएस यादव ने किया। आईईएस पब्लिक स्कूल की स्केटिंग रिंग में मंगलवार को 300 मीटर स्पीड क्वैड में स्टार्ट लेती खिलाड़ी।