भोपाल। मध्य प्रदेश अकादमी ने 60वीं शाॅटगन निशानेबाजी चैंपियनशिप की डबल ट्रैप टीम स्पर्धा में सीनियर और जूनियर दोनों वर्गों में स्वर्ण पर निशाने साधे। सीनियर में एमपी की अनम बासित, शालिनी यशवंत और मनीषा कीर की टीम ने 235 अंक के साथ स्वर्ण, पंजाब ने 193 अंक के साथ रजत और महाराष्ट्र ने 186 अंक के साथ कांस्य पदक जीता। जूनियर में एमपी की मनीषा कीर, शेफाली रजक और महिमा विश्वकर्मा की टीम को स्वर्ण, महाराष्ट्र को रजत और पंजाब को कांस्य पदक मिला। डबल ट्रैप जूनियर में एमपी की मनीषा कीर कांस्य पदक जीतने में सफल रहीं। तमिलनाडु की एन. निवेथा ने गोल्ड, हरियाणा की भावना चौधरी ने रजत पदक जीता।
स्कीट में पंजाब का क्लीन स्वीप
स्कीट जूनियर व्यक्तिगत स्पर्धा में पंजाब की निशानेबाजों ने क्लीन स्वीप किया। आशीष चीना ने स्वर्ण, गनीमत सेखों ने रजत औक सिमरन जोहल ने कांस्य पदक जीता। गत विजेता राजस्थान की माहेश्वरी चौहान को चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा। सीनियर व्यक्तिगत स्पर्धा में तेलंगाना की रश्मि राठौड़ ने स्वर्ण, गनीमत सेखों ने रजत और यूपी की सानिया सेख ने कांस्य जीता। गत विजेता आरती राव पांचवें स्थान पर रहीं।
स्कीट टीम में भी मप्र अकादमी ने जीते पदक
स्कीट टीम स्पर्धा में भी मध्य प्रदेश की निशानेबाजों ने एक रजत और एक कांस्य पदक जीता। सीनियर में पूजा विश्वकर्मा, संध्या यादव और सानिया खान की टीम ने रजत पदक जीता। इसका गोल्ड पंजाब को और कांस्य राजस्थान को मिला। वहीं जूनियर में पूजा विश्वकर्मा, संध्या यादव और खुशी धाकड़ की एमपी टीम कांस्य जीतने में सफल रही। इसमें पंजाब को स्वर्ण और राजस्थान को रजत पदक मिला।
श्रेयसी ने जीता सोना
बिहार की श्रेयसी सिंह ने डबल ट्रैप स्पर्धा में नेशनल रिकॉर्ड के साथ स्वर्णिम सफलता हासिल की। श्रेयसी ने राजस्थान की शगुन चौधरी के 2014 इंचिओन एशियाई खेलों में बनाए रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए गोल्ड मेडल जीता। शगुन ने 96 निशाने लगाए थे जबकि श्रेयसी 98 निशाने सटीक लगाते हुए जयपुर के जगतपुरा शूटिंग रेंज पर यह रिकॉर्ड बनाया।
जयपुर शूटिंग रेंज में मंगलवार को मध्यप्रदेश अकादमी की सभी पदक विजेता खिलाड़ी एक साथ।