राजीव गांधी स्कूल में सीबीएसई राष्टीय तैराकी चैंपियनशिप
भोपाल। राजीव गांधी स्कूल के तत्वावधान में राष्टीय सीबीएसएई स्कूल तैराकी चैंपियनशिप का राजीव गांधी तरणताल में बुधवार को वेस्ट जोन के तैराकों ने तीन स्वर्ण सहित चार पदक अपने नाम किए। वहीं साउथ जोन और सेंट्रल जोन के तैराकों का दबदबा बरकरार रहा। दूसरे दिन सेंट्रल जोन ने चार, साउथ ने तीन और ईस्ट तथा गल्फ ने एक-एक स्वर्ण अपने नाम किए।
विजेता खिलाड़ियों को जिला तैराकी संघ भोपाल के अध्यक्ष सैयद साजिद अली, लतिका चौहान और फौजिया अली ने पदक प्रदान किए। भोपाल जिला तैराकी संघ द्वारा प्रतियोगिता को तकनीकी रूप से सफल बनाया जा रहा है। चैंपियनशिप के दूसरे दिन अंडर-17 बालक 100 मी बटरफ्लाई में डीपीएस भोपाल के संदीप ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। स्पर्धा का रजत साउथ जोन के जे जयस्कंदन ने और कांस्य ईस्ट जोन के अनिरूद्ध अधिकारी ने जीता। वेस्ट जोन को पहला स्वर्ण दिलाने वाले वेस्ट जोन के अद्वैत पागे ने अंडर-17 बालक 100 मी बेक स्ट्रोक में भी स्वर्ण जीता। रजत और कांस्य साउथ जोन ने अपने नाम किए। अंडर-19 बालक 1500 मी फ्री स्टाईल में वेस्ट जोन इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल भोपाल के आदित्य प्रताप सिंह ने स्वर्ण पदक जीता। सेंट्रल जोन के तुषार मुदगल ने रजत और वेस्ट जोन के लक्ष्य खीचार ने कांस्य पदक जीता।