विशाखापट्टनम। भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली इनिंग में इंग्लैंड ने एक विकेट खोकर 9 रन बना लिए हैं। हसीब हमीद (4) और जो रूट (3) क्रीज पर हैं। एलेस्टेयर कुक आउट होने वाले पहले बैट्समैन रहे। उन्हें मो. शमी ने 2.3 ओवर में बोल्ड कर दिया। इस दौरान स्टम्प भी टूट गया। इससे पहले भारत की पूरी टीम पहली इनिंग में 455 रन पर ऑल आउट हो गई।
भारत ने पहली पारी में 455 रन बनाए
भारत इंग्लैंड के बीच विशाखापट्टनम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल चल रहा है। भारत ने पहली पारी में 455 रन बनाए हैं। शुरूआत में जहां एक ओर कप्तान विराट कोहली 167 रन बनाकर आउट हो गए वहीं उनके जाने के कुछ देर बाद ही रिद्धिमान साहा भी ज्यादा देर नहीं टिक सके। इसके बाद आए रविंद्र जडेजा भी बिना कोई रन बनाए चलते बने। इस तरह से एक एक कर तीन बल्लेबाजों के आउट होने से लगा कि भारतीय पारी लड़खड़ा जाएगी लेकिन आर अश्विन और जयंत यादव ने पारी को संभाला और अश्विन ने 58 रन बनाए और जयंत यादव ने उनका साथ देते हुए 35 रन बनाए। जयंत यादव जिस समय आउट हुए उस समय तक भारत का स्कोर 440 तक पहुंच गया था।उनके जाने के बाद उमेश यादव ने 13 रन का योगदान दिया। मोहम्मद शमी ने नाबाद 7 रन बनाए। जिसकी बदौलत भारत ने इंग्लैंड के सामने 455 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
पहले दिन भारत ने 4 विकेट पर बनाए थे 317 रन
भारत ने पहले दिन 4 विकेट पर 317 रन बना लिए थे। विराट ने नाबाद 151 रन बनाए थे तो वहीं चेतेश्वर पुजारा ने भी 119 रनों की पारी खेली। कोहली और पुजारा ने तीसरे विकेट के लिए 226 रनों की साझेदारी की।