भोपाल । जालंधर के पंजाब पुलिस ग्राउण्ड फिल्लौर में 10 से 13 नवम्बर, 2016 तक आयोजित इक्यूस्ट्रीयन फेडरेशन इंटरनेशनल सिल्वर टूर इवेन्ट में मध्य प्रदेश राज्य घुड़सवारी अकादमी के खिलाड़ी प्रणय खरे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए व्यक्तिगत स्पर्धा में एक कांस्य एवं शो जम्पिंग में एक रजत पदक अर्जित किया। इसी तरह इक्यूस्ट्रीयन फेडरेशन इंटरनेशनल ब्रांज टूर इवेन्ट में अकादमी के खिलाड़ी आदर्श राठौर ने एक स्वर्ण तथा अक्षत जोशी ने एक रजत पदक जीता। शो जम्पिंग इवेन्ट में भी आदर्श तथा अक्षत जोशी ने एक-एक रजत पदक अर्जित किया।
प्रतियोगिता के चिल्ड्रन ग्रुप-2 शो जम्पिंग इवेन्ट में घुड़सवारी अकादमी के राजू सिंह भदौरिया को एक स्वर्ण तथा भोला परमार को एक रजत पदक प्राप्त हुआ। इसी प्रकार यंग राईडर शो जम्पिंग में अकादमी के खिलाड़ी सागर तिवारी एवं जावेद खान को एक-एक स्वर्ण पदक तथा यंग राइडर डेªसाज़ में एक-एक रजत पदक प्राप्त हुआ। घुड़सवारी अकादमी के खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री मान. यशोधरा राजे सिंधिया ने प्रसन्नता व्यक्त कर पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी है। संचालक खेल और युवा कल्याण श्री उपेन्द्र जैन ने भी अकादमी के खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया है। उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश राज्य घुड़सवारी अकादमी के घुड़सवार अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक श्री भागीरथ प्रसाद एवं सहायक प्रशिक्षक श्री रामकुमार भदौरिया के मार्गदर्शन में प्रशिक्षणरत हैं।