भोपाल। लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी में शनिवार को सृष्टि स्पोर्ट्स का रंगारंग शुभारम्भ हुआ। कबड्डी मुकाबलों में एलएनसीटी ने जीत से शुरुआत की। कबड्डी में एलएनसीटी ने एकतरफा मुकाबले में गिरिधर कॉलेज को 44-10 से षिकस्त दी। राधारमण ने ओरिएंटल को 29-16 एवं ट्रूबा ने पटेल को 36-16 से हराया। फुटबाॅल के रोमांचक मुकाबलो में एनएलआईयू ने फार्मेसी को 1-0 से, एसआईआरटी ने केमिकल को 2-0 से, ओरिएंटल ने राधारमण को 3-0 से, एक्सीलेंस ने पेनल्टी शूट आउट में आल सेंट को 3-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। वालीबॉल के शुरुआती मुकाबले में बंसल ने एलएनसीटीएस को 25-15, 18-25, 25-19 से हराया। आईईएस ने एसआईआरटी को 25-20, 25-23 से हराया। ट्रूबा ने जेएनसीटी को 25-21, 19-25, 25-13 तथा एक्सीलेंस ने मित्तल को 25-18, 25-16 से हराया। शतरंज के मुकाबलो में अभिषेक एलएनसीटी, दिग्विजय ट्रूबा, विशाल आईईएस, सिबिन जॉर्ज एलएनसीटी ने अपने दौर के मैच जीते। सृष्टि स्पोट्र्स का शुभारंभ खेल प्रमोटर आशीष जायसवाल द्वारा किया गया। खेल अधिकारी पंकज जैन के अनुसार रविवार को टेबल टेनिस, आर्चरी, ड्राॅप रोबॉल, क्रिकेट, गली क्रिकेट, बास्केटबॉल आदि के मुकाबले खेले जाएंगे।