भोपाल। एलएनसीटी ग्रुप द्वारा आयोजित सृष्टि स्पोर्ट्स के तहत मेजबान एलएनसीटी ने क्रिकेट और वालीबॉल के खिताब पर कब्जा जमा लिया।
जयनारायण कॉलेज आॅफ टेक्नोलॉजी के खेल मैदान पर खेले गए टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में एलएनसीटी ने ट्रूबा कॉलेज को 15 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एलएनसीटी ने 10 ओवरों में 6 विकेट पर 65 रन बनाए। कप्तान फैजल रजा ने 25 और अंशुमान ने 12 रनों का योगदान दिया। जवाब में ट्रूबा की टीम 8 विकेट खोकर 40 रन ही बना सकी। जैन और टीटू ने क्रमश: 10 एवं 12 रन बनाए। फरमान ने 2 ओवरों में 5 रन देकर 3 खिलाड़ियों को आउट किया।
इससे पहले बीएल राय डीन एडमिनिस्ट्रेशन जेएनसीटी, प्राचार्य डॉ. मनीष सांवले, खेल अधिकारी अनुराग चौकसे एवं पंकज जैन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शुभकामनाएं दी। सृष्टि स्पोर्ट्स के अंतर्गत वालीबॉल के फाइनल मुकाबले में एलएनसीटी ने आईईएस कॉलेज को 25-21, 19-25, 25-20 से हराकर खिताब अपने नाम किया। कैरम में सिंलग मुकाबले में सुमित छतवानी प्रथम एवं अजय ठाकुर द्वितीय रहे। वहीं डबल्स में अजय ठाकुर एवं सुमित छतवानी प्रथम रहे। गली क्रिकेट के महिला वर्ग में अदिति इलेवन प्रथम एवं उपासना इलेवन ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।