भोपाल। महापौर अंकुर क्रिकेट लीग-2016 में भोपाल कोल्ट्स एवं फ्रेन्डस क्लब भोपाल के बीच मैच में भोपाल कोल्ट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, फ्रेन्डस क्लब की पूरी टीम 29 ओवर में 86 रनों पर ऑल आउट हो गई। फ्रेन्डस की ओर से मृदुल सक्सेना 23 रन, अर्थव गोरेले 13 रन, यशराज सिंह चौहान ने 11 रन बनाकर अपनी टीम को योगदान दिया। भोपाल कोल्ट्स की ओर से गंेदबाजी करते हुए जयेश सिकरिया 4, आर्यन गुप्ता 3, शाश्वत सिंह 2 एवं संयम बासु ने 1 विकेट अपनी टीम के लिए प्राप्त किया। जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक भोपाल कोल्ट्स ने 4 विकेट के नुकसान पर 42 ओवरों में 205 रन बना लिये है। सिद्धार्थ पिल्लई 75 रन, भरत असनानी 51 रन, दक्ष अवस्थी 25 रन, अर्जुन रिछारिया 17 रन एवं आर्यन गुप्ता 17 रन पर नाबाद खेल रहे है। फ्रेन्ड्स क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए आदित्य सिंह 1, अंकित शर्मा 1, राजवीर वैद्य 1 एवं अर्थव गोरेले ने 1 विकेट अपनी टीम के लिए प्राप्त किया। कल मैच का दूसरा व अंतिम दिन है।