नई दिल्ली। होबार्ट में दूसरे टेस्ट मैच के दौरान बॉल टेंपरिंग करने के आरोप में डुप्लेसी को मंगलवार को दोषी करार दिया गया। डुप्लेसी को दोषी ठहराए जाने के साथ ही भारत के भी एक खिलाड़ी पर बॉल टेंपरिंग का आरोप सामने आया है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि भारतीय कप्तान विराट कोहली है। कोहली पर राजकोट में पहले टेस्ट के दौरान बॉल के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया है। हांलाकि अभी तक इस आरोप की सत्यता की पुष्टी नहीं हो सकी है। एक अंग्रजी अखबार ने कोहली पर यह आरोप लगाया है। इस अखबार के द्वारा लगाए गए आरोप का अभी तक कोई ठोस सबूत सामने नहीं आया है। अखबार ने एक तस्वीर के जरीए दिखाने की कोशिश की है कि विराट गेंद के साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं। इस अखबार ने यह भी लिखा है कि विराट कोहली अपनी थूक से बॉल को चमका रहे थे। हालांकि मैच के अंपायर और रेफरी ने कोहली पर ऐसा कोई भी आरोप नहीं लगाया गया है।