37 C
New Delhi
Saturday, April 19, 2025

कोल्ट्स ने फ्रेंस क्लब भोपाल को हराया

भोपाल। अंकुर क्रिकेट अकादमी एवं नगर निगम भोपाल द्वारा आयोजित महापौर क्रिकेट लीग में भोपाल कोल्ट्स ने फ्रेंस क्लब भोपाल को पारी और 30 रनों से हरा दिया। भोपाल कोल्ट्स ने दूसरे दिन 7 विकेट पर 205 रनों से आगे खेलते हुए 274 पर पारी समाप्त की। सिद्धार्थ पिल्लई 75, आर्यन गुप्ता 54, भरत असनानी 51 तीनों ने अर्धशतकीय पारी खेली। जबकि दक्ष अवस्थी 25 और अर्जुन रिछारिया ने 17 रन बनाए। राजवीर वैद्य ने 5 विकेट झटके। वहीं मृदुल सक्सेना 3 विकेट लिए। जवाब में दूसरी पारी में फ्रेंड्स क्लब 158 रन ही बना सकी। इसमें अर्थव गोरेले 25, लोकपाल सिंह 23, राजवीर 21 और अंश पुरोहित 20 रन बना सके। जयेस सिकरिया 4, संयम बासु और भरत असनानी ने 2-2 विकेट झटके। इस तरह भोपाल कोल्ट्स ने फ्रेंड्स क्लब को एक पारी और 30 रनों से हरा दिया। मैच में 8 विकेट लेने वाले जयेस सिकरिया को पार्षद मोनू गोहल सुधीर जाचक, कोच ज्योति प्रकाश त्यागी ने मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles