भोपाल। केके कजानिया क्लब और लॉयन क्लब ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर चैलेंजर स्पोर्ट्स एंड कल्चरल सोसायटी द्वारा आयोजित स्व. रतनलाल चौधरी स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के अगले दौर में प्रवेश कर लिया। बाबे आली मैदान पर खेली जा रही प्रतियोगिता में केके कजानिया ने 6 विकेट पर 205 रन बनाए। इसमें अमन 52 और संजीव 50 ने अर्धशतकीय पारी खेली। जबकि मनोहर 35 और अजय ने 31 रनों का योगदान दिया। रजत ने 3 और मोहित ने एक विकेट झटका। जवाब में राज वाल्मिकी क्लब 111 रनों पर ढेर हो गया। उनकी ओर से रजत ने 36 और बाबी ने 17 रन बनाए। मनोहर ने 3 और अजय ने 3 विकेट झटके।
दिन के दूसरे मैच में शक्ति क्लब ने 131 रन बनाए। जवाब में लॉयन क्लब ने लक्ष्य 12.3 ओवर में हासिल कर लिया। इसमें अनिल ने 67 रनों की पारी खेली। अरविंद विजयराम चौधरी ने मनोहर गौहर और अनिल को मैन ऑफ मैच पुरस्कार से नवाजा।