भोपाल | सीबीएसई नेशनल जूडो प्रतियोगिता में सागर पब्लिक स्कूल के आयुष दत्त ने अंडर-14 में स्वर्ण पदक जीता। यह प्रतियोगिता 26 से 29 नवंबर तक आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता का समापन 29 नवंबर मंगलवार को दोपहर 3:00 बजे सागर पब्लिक स्कूल में किया जाएगा। यह प्रतियोगिता अंडर-11, 14, 17, 19 आयु वर्ग में आयोजित की जा रही है। विभिन्न आयु वर्ग के देश से भर से आए बालकों में सेंट्रल जोन के खिलाड़ियों ने 7 स्वर्ण पदक जीते, जबकि वेस्ट जोन एक, ईस्ट जोन एक, नार्थ जोन चार स्वर्ण पदक जीते। इसी प्रकार बालिका वर्ग में सेंट्रल जोन को छह स्वर्ण, ईस्ट जोन दो, नार्थ जोन आठ और वेस्ट जोन ने दो स्वर्ण पदक हासिल किए।