भोपाल | जमशेदपुर में पिछले दिनों आयोजित जूनियर व सब जूनियर चतुर्थ नेशनल एथलेटिक गेम्स आॅफ द डीफ में भोपाल की बैडमिंटन खिलाड़ी गौरांशी शर्मा ने कांस्य पदक जीता। गौरांशी सब जूनियर (अंडर-13 आयु वर्ग) की नेशनल रैंकिंग में चौथे स्थान पर हैं।सुनने और बोलने में असमर्थ 9 वर्षीय बैडमिंटन खिलाड़ी गौरांशी शर्मा खेल विभाग द्वारा संचालित डे-बोर्डिंग योजनांतर्गत टीटी नगर स्टेडियम में बैडमिंटन प्रशिक्षक रश्मि मालवीय से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। पदक जीतने के बाद गौरांशी ने टीटी नगर स्टेडियम में खेल संचालक उपेंद्र जैन से भेंट की।