भोपाल। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के निर्देशानुसार विद्यालयीन खेल कल्याण विभाग द्वारा 62वीं राष्ट्रीय बाल बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए चयन ट्रालय 4 दिसंबर को ज्ञान गंगा इंटरनेशनल अकादमी रतनपुर भोपाल में किया जाना है। चयन ट्रायल में बालक एवं बालिका वर्ग के कक्षा 6 से 10वीं तक के खिलाडिय़ों को अवसर प्रदान किया जाएगा। इस चयन ट्रायल के लिए खिलाडिय़ों की आयु 1 जनवरी 2000 या उसके पश्चात की होनी चाहिए। चयन ट्रायल के लिए मुख्य चयनकर्ता नौशाद अली खान को नियुक्त किया गया है। ट्रायल के लिए खिलाड़ी दीपक गौड़ एवं कुलदीप लोनारे से संपर्क कर सकते हैं।