भोपाल,राज्य स्तरीय द्वितीय मुख्यमंत्री कप प्रतियोगिता का शुभारंभ 7 दिसम्बर, 2016 को प्रातः 9ः30 बजे टी.टी. नगर स्टेडियम परिसर में होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस गरिमापूर्ण समारोह की अध्यक्षता प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री . यशोधरा राजे सिंधिया करेंगी। शुभारंभ समारोह में पुलिस बैंड की धुन पर खिलाड़ियों द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया जाएगा।
‘मुख्यमंत्री कप’ के तहत आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेश के 10 संभागों के लगभग 1250 खिलाड़ी एवं आफिसियल्स भागीदारी करेंगे। इसके अंतर्गत नर्मदापुरम, शहडोल, ग्वालियर, रीवा, सागर, उज्जैन, इन्दौर, चम्बल, जबलपुर तथा भोपाल संभाग के बालक-बालिका खिलाड़ी (अंडर-16) कबड्डी, व्हालीबाॅल, फुटबाॅल, कराते, कुश्ती एवं एथलेटिक्स खेल में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगें। तीन दिवसीय इस आयोजन के तहत टी.टी. नगर खेल परिसर में उक्त प्रतियोगिताएं खेली जाएंगी।
संचालक खेल और युवा कल्याण उपेन्द्र जैन ने ‘मुख्यमंत्री कप’ के अंतर्गत आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भागीदारी कर रहे खिलाड़ियों के आवास, भोजन सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा कर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने शुभारंभ समारोह में होने वाले मार्च पास्ट की रिहर्सल का भी अवलोकन किया।
गतवर्ष व्हालीबाॅल के बालक वर्ग में भोपाल रहा था चैम्पियनगतवर्ष आयोजित प्रथम मुख्यमंत्री कप प्रतियोगिता में भी प्रदेश के 10 संभागों के करीब एक हजार से अधिक खिलाड़ी एवं आफिसियल्स की भागीदारी रही। गतवर्ष व्हालीबाॅल प्रतियोगिता के बालक वर्ग में भोपाल तथा बालिका वर्ग में उज्जैन संभाग चैम्पियन रहा।
इसी तरह एथलेटिक्स के बालिका वर्ग में भी भोपाल तथा बालक वर्ग में इंदौर ओवर आॅल चैम्पियन रहा। कबड्डी के बालिका वर्ग में ग्वालियर और बालक वर्ग में इंदौर चैम्पियन बना था। टीम स्पर्धाओं में प्रथम स्थान पर रही टीमों को एक-एक लाख, द्वितीय स्थान के लिए 75 हजार और तृतीय स्थान के लिए 50 हजार रूपये की नकद राशि से सम्मानित किया गया। इसी तरह एथलेटिक्स प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान अर्जित करने वाले खिलाड़ियों को क्रमशः दस, सात एवं पांच हजार रूपये की सम्मान निधि प्रदान की गई थी।