मुंबई,वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के चौथे मैच के पहले दिन का खेल समाप्त होने पर इंग्लैंड ने पहली पारी में 5 विकेट पर 288 रन बना लिए हैं। बेन स्टोक्स (25) और जोस बटलर (18) क्रीज पर हैं। टीम इंडिया की ओर से आर अश्विन ने चार और रवींद्र जडेजा ने एक विकेट लिया है। इंग्लैंड का स्कोर एक समय दो विकेट पर 230 रन था, लेकिन इसके बाद उनके धड़ाधड़ तीन विकेट गिर गए।
चायकाल के बाद मैच में रोमांचक मोड़ तब आया जब रविचंद्रन अश्विन ने सेट हो चुके दोनों बल्लेबाजों मोईन अली (50) और जेनिंग्स (112) को एक ही ओवर में पैवेलियन लौटा दिया। जहां मोईन अली का कैच करुण नायर ने लपका, वहीं जेनिंग्स को अश्विन ने चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच कराया। जेनिंग्स ने अपनी पारी में 219 गेंदों का सामना कर 13 चौके लगाए। इसी तरह मोईन की अर्धशतकीय पारी में चार चौके और एक छक्का शामिल रहा। इससे पहले कीटोन जेनिंग्स ने अपने पदार्पण टेस्ट मैच में 186 गेंदों में शतक लगाया।
जेनिंग्स अपने डेब्यू टेस्ट मैच् में शतक लगाने वाले इंग्लैंड के 19वें खिलाड़ी हैं। उनको शून्य के स्कोर पर जीवनदान भी मिला था, जब करुण नायर ने गली में उनका मुश्किल कैच टपका दिया। इसके बाद विराट कोहली ने भी उमेश यादव की गेंद पर मोईन अली का कैच छोड़ा। हालांकि यह कैच काफी मुश्किल था। इंग्लैंड को पांचवां झटका भी अश्विन ने ही दिया और फॉर्म में चल रहे जॉनी बेयरस्टॉ को पैवेलियन भेजा। उन्हें डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर उमेश यादव ने लपका।लंच ब्रेक तक: इससे पहले सुबह इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया।
टीम में दो बदलावों के साथ फील्डिंग करने उतरी टीम इंडिया ने इंग्लैंड पर दवाब बनाने की कोशिश की, लेकिन तेज गेंदबाज सफल नहीं हो पाए और विरोधी टीम ने अच्छी शुरुआत की। डेब्यू मैच खेल रहे कीटन जेनिंग्स ने खासा प्रभावित किया और कप्तान एलिस्टर कुक के साथ 99 रन की साझेदारी की।भारतीय कप्तान विराट कोहली ने गेंदबाजी में बदलाव किया और रवींद्र जडेजा को गेंद दिया, जडेजा के पहले ओवर की तीसरी ही गेंद पर कप्तान कुक (46) क्रीज छोड़कर आगे आए शॉट खेलने निकले, गेंद ने उन्हें चकमा दिया और विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने स्टंपिंग करने में कोई गलती नहीं की।
कुक ने जडेजा को मिडविकेट के ऊपर से मारने की कोशिश की, लेकिन चूक गए। लंच के समय तक इंग्लैंड ने एक विकेट पर 117 रन बनाए। जो रूट (5) और कीटन जेनिंग्स (65) नाबाद लौटे।लंच के बाद: लंच के बाद इंग्लैंड ने एक विकेट पर 117 रन से पारी को आगे बढ़ाया। जो रूट और जेनिंग्स ने 37 रनों की साझेदारी कर ली थी और लग रहा था कि दोनों लंबी पारियां खेलेंगे, लेकिन रूट खुद पर नियंत्रण नहीं रख सके और 39वें ओवर में आर अश्विन की टर्न लेती दूसरी गेंद पर स्लिप की ओर कट कर बैठे और विराट कोहली ने बाईं ओर झुकते हुए शानदार कैच पकड़ा। उस समय इंग्लैंड का स्कोर 136 रन था।
49वें ओवर में मोईन अली ने अश्विन की गेंद पर बैकवर्ड स्क्वेयर लेग की ओर शॉट खेला और सिंगल लिया, लेकिन इस बीच भुवनेश्वर कुमार ने जब डीप से थ्रो किया, तो वह स्क्वेयर लेग अंपायर के सिर के पीछे जा लगा और वह जमीन पर लेट गए, जिससे मैच काफी देर तक रुका रहा। जेनिंग्स ने रूट के साथ 37 रन की साझेदारी करने के बाद मोईन अली के साथ पारी को आगे बढ़ाया और अपना डेब्यू शतक जड़ा। चायकाल तक इंग्लैंड ने दो विकेट पर 196 रन बना लिए थे। जेनिंग्स 103 और मोईन 25 रन पर नाबाद रहे।