भोपाल। श्रीराम क्लब ने केके कजानिया क्लब को 23 तथा वंशकार क्लब ने सीहोर इलेवन को 27 रनों से हराकर रतनलाल चौधरी स्मृति टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। बाबे आली मैदान पर गुरुवार को पहले मैच में श्रीराम क्लब ने 159 रन बनाए। इसमें लख ने 48 और वीरेंद्र ने 44 रन बनाए। जवाब में केके कजानिया क्लब 136 रनों पर आउट हो गई। वीरेंद्र मैन आफ द मैच रहे। दूसरे मैच में वंशकार क्ल्ब ने 157 रन बनाए। इसमें वीरेंद्र ने 35 और फूलचंद ने 24 रन बनाए। जवाब में सीहोर क्लब 130 रन बना पाया। फूलचंद मैन आफ द मैच रहे। उन्हें अशफाक अहमद कुरैशी ने पुरस्कृत किया।