भोपाल। लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी द्वारा आयोजित आरजीपीवी राज्य स्तरीय महिला सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का खिताब भोपाल की टीम ने जीत लिया है। फाइनल मुकाबले में भोपाल ने उज्जैन को 6-1 से पराजित किया।
पुरस्कार वितरण तकनीकी शिक्षा और कौशल मंत्री दीपक जोशी के मुख्य आतिथ्य और मप्र ड्रॉप रोबॉल संघ के अध्यक्ष डॉ. अनुपम चौकसे, आरजीपीवी के डीन छात्र कल्याण डॉ. अनिल गोयल की अध्यक्षता और प्राचार्य डॉ. राकेश मोवार के विशेष आतिथ्य में पुरस्कार वितरण किया गया।
मैच में उज्जैन टीम पहली दो इनिंग तक कोई रन नहीं बना पाई। भोपाल की अदिति दत्त ने शानदार पिचिंग की। भोपाल की स्वीटी चौरसिया, पूनम, अंकिता जैन, विभाति यादव, प्रगति ने रन काउंट करते हुए भोपाल को 6-1 की जीत दिला दी। प्रतियोगिता में बेस्ट हिटर एलएनसीटी की रितु धुर्वे को दिया गया। बेस्ट पिचर उज्जैन की आरती शर्मा को और बेस्ट कैचर का अवार्ड भोपाल की उपासना सिंह को दिया गया। इस अवसर पर एलएनसीटीएस की अपूर्वा यादव, श्रुति मिश्रा को, एलएनसीटी की कृष्णा ताले और एलएनसीटीएस की आकांक्षा रघुवंशी को बेसबॉल, साफ्टबॉल और बास्केटबॉल में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन खेल अधिकारी पंकज जैन ने किया।