मुंबई. भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच एक इनिंग और 36 रन से जीत लिया है। इंग्लैंड टीम की दूसरी इनिंग 195 रन पर सिमट गई। अश्विन ने दूसरी इनिंग में 6 विकेट समेत मैच में कुल 12 विकेट झटके। मैच में शानदार परफॉर्म करने वाले विराट कोहली मैन ऑफ द मैच बने। इससे पहले भारत ने विराट की डबल सेन्चुरी (235) के अलावा मुरली विजय (136) और जयंत यादव (104 रन) की बैटिंग की बदौलत पहली इनिंग में 631 रन बनाए थे। इंग्लैंड की टीम पहली इनिंग में 400 रन पर आउट हो गई थी। इस मैच में जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की इस सीरीज में 3-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली है। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 8 साल बाद टेस्ट सीरीज जीती है। पिछली बार 2008 में 1-0 से जीत हासिल की थी।
विराट ने इस मैच में बनाए रिकॉर्ड
विराट 1 साल में 3 डबल सेन्चुरी लगाने वाले भारत के पहले बैट्समैन बने। बतौर कप्तान सबसे बड़ी टेस्ट इनिंग खेली। धोनी (224 रन) का रिकॉर्ड तोड़ा। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में सबसे बड़ी इनिंग। कांबली (224 रन) का रिकॉर्ड तोड़ा। 640 रन बनाए इस सीरीज में। इंग्लैंड के खिलाफ द्रविड़ (602 रन) को पीछे छोड़ा। आठवें विकेट के लिए जयंत के साथ 241 रन की पार्टनरशिप की। इस विकेट के लिए नया भारतीय रिकॉर्ड। भारत लगातार 17 टेस्ट मैचों में अजेय हो गया। इससे पहले 1987 1987 में ऐसा हुआ था।
दिन के तीसरे ओवर की आखिरी बॉल पर अश्विन ने बेयरस्टॉ को lbw आउट कर दिया। वे 51 रन बनाकर आउट हुए। इसके कुछ देर बाद ही अश्विन ने नए बैट्समैन के रूप में आए क्रिस वोक्स (0) को भी बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। अगले बैट्समैन आदिल राशिद (2) भी कुछ खास नहीं कर पाए। दिन के सातवें ओवर में अश्विन ने उन्हें लोकेश राहुल के हाथों कैच करा पवेलियन भेज दिया। आखिरी बैट्समैन के रूप में खेलने आए जेम्स एंडरसन (2) भी अश्विन का शिकार बने। उनका कैच उमेश यादव ने लिया।
इंग्लैंड की टीम को पहला झटका भुवनेश्वर कुमार ने दिया। उन्होंने पहले ही ओवर की दूसरी बॉल पर कीटन जेनिंग्स (0) को lbw आउट कर दिया। इसके बाद कप्तान एलिस्टर कुक (18) आउट हुए। उन्हें रवींद्र जडेजा ने lbw आउट किया। अगले बैट्समैन के रूप में आए मोइन अली खाता भी नहीं खोल पाए। जडेजा की बॉल पर मुरली विजय ने उन्हें कैच कर लिया। इंग्लैंड का चौथा विकेट जयंत यादव ने लिया। उन्होंने 77 रन पर खेल रहे जो रूट को lbw कर दिया। पांचवां विकेट आर. अश्विन को मिला। जिन्होंने बेन स्टोक्स (18) को मुरली विजय के हाथों कैच करा दिया। चौथे दिन की आखिरी बॉल पर अश्विन ने जैक बॉल (2) को भी चलता कर दिया। उनका कैच पार्थिव पटेल ने लिया।
इससे पहले चौथे दिन भारत की पूरी टीम पहली इनिंग में 631 रन पर आउट हो गई। पहली इनिंग में उसे इंग्लैंड पर 231 रन की लीड मिली। भारत की ओर से विराट कोहली (235 रन), मुरली विजय (136) और जयंत यादव (104) हाईएस्ट स्कोरर रहे। इस मैच में विराट ने टेस्ट करियर की तीसरी डबल सेन्चुरी तो लगाई ही, साथ ही टेस्ट करियर का बेस्ट स्कोर (235 रन) भी बना डाला। इसके अलावा उन्होंने यादव के साथ मिलकर 8th विकेट के लिए रिकॉर्ड पार्टनरशिप (241 रन) भी की। जयंत यादव नौवें नंबर पर आकर सेन्चुरी लगाने वाले पहले भारतीय प्लेयर बने। मैच के चौथे दिन विराट ने डबल सेन्चुरी लगाई। वे 340 बॉल पर 235 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने 25 चौके और 1 छक्का भी लगाया। ये विराट के करियर की तीसरी डबल सेन्चुरी रही। विराट ने तीनों डबल इसी साल लगाए हैं। विराट का विकेट क्रिस वोक्स को मिला। उनका कैच जेम्स एंडरसन ने लिया। इस मैच में भारत के 600 रन 175.1 (1051 बॉल) ओवर में पूरे हुए। इससे पहले 500 रन 152.5 ओवर (917 बॉल) में पूरे हुए थे।
इस मैच में विराट ने अपने टेस्ट करियर का बेस्ट स्कोर (235 रन) भी बनाया। इससे पहले उनका बेस्ट स्कोर 211 रन था। जो उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था। विराट अबतक तीन डबल लगा चुके हैं। उन्होंने जुलाई 2016 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहली डबल सेन्चुरी लगाई थी। उस मैच में उन्होंने 200 रन बनाए थे। दूसरी डबल सेन्चुरी (211 रन) उन्होंने इस साल अक्टूबर में इंदौर टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ लगाई थी। इस मैच में जयंत यादव ने अपने टेस्ट करियर की पहली सेन्चुरी लगाई। वे 104 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने 15 चौके भी लगाए। यादव ने अपने 100 रन 196 बॉल पर पूरे किए थे। आदिल राशिद की बॉल पर उन्हें बेयरस्टॉ ने स्टंप आउट कर दिया। वे नौवें नंबर पर बैटिंग करते हुए सेन्चुरी लगाने वाले भारत के पहले बैट्समैन हैं।
ये बने मैच के हीरो
– विराट कोहलीः 235 रन
– आर. अश्विनः 12 विकेट (पहली इनिंग- 6 विकेट, दूसरी इनिंग- 6 विकेट)
– जयंत यादवः 104 रन और 1 विकेट
– मुरली विजयः 136 रन
– रवींद्र जडेजाः 6 विकेट (4 विकेट और 2 विकेट)