नईदिल्ली। अगले साल 2 से 19 जनवरी तक प्रो-कुश्ती लीग सीजन -2 का आयोजन होगा। इस लीग के लिए आेलिंपिक विजेता कनाडा की एरिका वीब्स, ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता भारत की साक्षी मलिक और जॉर्जिया के व्लादीमिर खिनचेंगशिविली सहित ओलिंपिक और विश्व चैंपियनशिप के करीब 30 मौजूदा पदक विजेताओं पर शुक्रवार को बोली लगेगी। नीलामी में रियो ओलिंपिक में भाग ले चुके करीब 55 पहलवानों की किस्मत का फैसला होगा। भारतीय कुश्ती महा संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने बताया कि इस बार नीलामी में करीब 200 देसी और विदेशी खिलाड़ी भाग ले रहे हैं जिनमें दुनिया भर से आए 107 विदेशी और 92 भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं। उन्होंने इस बात पर खुशी ज़ाहिर की कि इस बार भारतीय खिलाड़ियों को दुनिया के शीर्ष खिलाड़ियों के साथ भाग लेने का अनुभव मिलेगा और उन्हें प्रतियोगिता का स्तर सीज़न-1 से कहीं ऊंचा रहने की उम्मीद है। बृजभूषण ने कहा कि जॉर्जिया के व्लादीमिर खिनचेंगशिविली, अज़रबेज़ान के अलीयेव हाजी और यूक्रेन की ओक्साना हरहेल के रूप में तीन विश्व चैम्पियन जहां मुख्य आकर्षण होंगे वहीं एरिका वीब्स और व्लादीमिर के रूप में दो ओलिंपिक चैंपियन इस आयोजन में चार चांद लगाएंगे।