चेन्नई। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की मौजूदा सीरीज के चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। हालांकि, आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड की शुरूआत खराब रही और इशांत शर्मा ने 4 रन के स्कोर पर कीटन जेनिंग्स को विकेअ के पीछे पार्थिव पटेल के हाथों कैच कराकर मेहमानों को पहला झटका दिया। जेनिंग्स ने 1 रन बनाया। इसके कुछ ही देर बाद रवींद्र जडेजा ने कप्तान एलेस्टर कुक (10) को कोहली के हाथों कैच आउट कराकर इंग्लैंड को देसरा झटका दे दिया। इंग्लैंड के कप्तान एलेस्टर कुक ने मैच की पहली गेंद पर 2 रन लेते ही टेस्ट करियर में अपने 11 हजार रन पूरे कर लिए। वह टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले इंग्लैंड के इकलौते बल्लेबाज हैं। इंग्लैंड की टीम में तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की जगह स्टुअर्ट ब्रॉड और क्रिस वोक्स की जगह लायम डॉसन को मौका मिला है। वहीं, भारतीय टीम में भी दो बदलाव किए गए हैं। जयंत यादव की जगह अमित मिश्रा को और भुवनेश्वर कुमार की जगह इशांत शर्मा को अंतिम 11 में शामिल किया गया है। भारत इस सीरीज को 3-0 से जीत चुका है। आखिरी मैच में इंग्लैंड अपना सूपड़ा साफ होने से बचाने के लिए खेल रहा है। चेन्नई के स्टेडियम को कुछ ही दिन पहले वरदा तूफान से काफी नुकसान पहुंचा था, पर इसे मैच से पहले ठीक कर लिया गया। इसके अलावा गीली पिच को सुखाने के लिए कोयलों का इस्तेमाल किया गया था। यह तरीका भी सुर्खियों में रहा था। टीम इंडिया सीरीज पहले ही 3-0 से जीतकर अपने नाम कर चुकी है। इंग्लैंड यह मैच अपना सम्मान बचाने के लिए खेलेगी और भारत चौथी जीत दर्ज करने की पूरी कोशिश करेगा। सीरीज का पहला मैच ड्रा रहा था।