भोपाल | संस्कार वैली के श्रीनिवास मेनन, सुहासी जैन और विश्रुत मिश्रा रविवार से बेलगाम में खेली जाने वाली राष्ट्रीय शालेय स्केटिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे। तीनों खिलाड़ियों ने आईपीएससी स्टेट चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया था, उसी के आधार पर उनका चयन नेशन के लिए हुआ है। अमर रोलर स्केटिंग के 20 खिलाड़ी चयनित:अमर रोलर स्केटिंग के 20 खिलाड़ी राष्ट्रीय शालेय स्केटिंग चैंपियनशिप में मप्र का प्रतिनिधित्व करेंगे। चयनित खिलाड़ी आयुष पांडे, तेगवीर सिंह, अबित छांजेड, अवनी सक्सेना, आर्या परिधि, आदित्य मेश्राम, वेदांत गजभिये, तृतीक्षा शर्मा, श्रुति मेवाड़ा, तेजस मारवाह, आयुष सिंगोरिया, रिया पलनीटकर, रिद्धि मकोल, वेदांत सेठी, सागर बोरकर, सौम्या त्रिपाठी, सुखप्रीत कौर, आर्या मिश्रा, सिद्धि मकोल, राजनंदनी। भोपाल की एक अन्य खिलाड़ी मिनल खान भी चयनित हुई हैं।