भोपाल। भोपाल के समीर खान मिस्टर मध्यप्रदेश की उपाधि से नवाजे गए। बैतूल में मिस्टर एमपी केश प्राइज बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता स्टेट बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन उज्जैन के तत्वाधान में खेली गई। जिसमें भोपाल टीम ने पंद्रह पदक प्राप्त कर चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया। उन्हें 31000 रुपए का नकद इनाम दिया गया। जबकि भोपाल के नवेद खान को बेस्ट बॉडी इम्प्रूवमेंट के लिए 11000 रुपए इनाम में मिले। टीम के पदक जीतने वाले खिलाड़ी में शामिल हैं- राहुल राॅय,अपित चौहान, जुबेर खान, सिकंदर खान मो. दानिश, अनूप वर्मा, आमिर खान, राजकुमार यादव, संघर्ष दुबे, अख्तर अमित, शाद अली खान। इस उपलब्धि पर बॉडी बिल्डिंग एसो. सचिव सै. मुमताज अली, कोच शराफत खान ने प्रसन्नता व्यक्त की है।