भोपाल | भोजपुर क्लब में खेली गई 20वीं डीएफए लीग फुटसाल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में साकेत स्ट्राइकर्स ने ब्लू पैन्थर को 3-0 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। अमेय नाइक ने शानदार दो गोल किए, उन्हें मैन आॅफ द मैच घोषित किया गया। इससे पहले तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैच में मानसरोवर ने वेनम को 2-1 से हराया। पुरस्कार वितरण स्पोर्टस प्रमोटर्स ग्रुप के चेयरमैन एएस सिंहदेव, दैनिक भास्कर के वाईस प्रेसिडेंट विनय माहेश्वरी, नर्मदा हेल्थग्रुप के चेयरमैन डाॅ. राजेश शर्मा और आयोजन प्रमुख धर्माराव द्वारा किया गया।