भोपाल | शिवधाम क्लब ने बाबा बर्फानी क्लब को हराकर रतनलाल चौधरी स्मृति चैलेंजर ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट जीत लिया। बाबे अाली मैदान पर खेले गए इस टूर्नामेंट में जय कनौजिया बेस्ट बालर तथा दिलीप धौलपुरे विकेटकीपर चुने गए। रवि नरवारे प्लयेर आफ द टूर्नामेंट रहे। पुरस्कार वितरण स्पोर्ट्स प्रमोटर्स ग्रुप के प्रमुख अरुणेश्वर सिंहदेव और पूर्व ननि अध्यक्ष कैलाश मिश्रा ने किया।