पदक विजेता खिलाड़ियों ने की खेल मंत्री से भेंट
भोपाल। तेलंगाना स्थित करीमनगर मेें पिछले दिनों आयोजित राष्ट्रीय स्कूल जूडो प्रतियोगिता में म.प्र. राज्य जूडो अकादमी के 7 खिलाड़ियों ने खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया और दो स्वर्ण एवं एक रजत पदक जीतकर प्रदेश को गौरवान्वित किया। जूडो अकादमी के खिलाड़ी हिमांशु तवर ने 45 किलोग्राम और कु. आरजु ने 48 किलोग्राम भारवर्ग में एक-एक स्वर्ण पदक अर्जित किया। जबकि 48 किलोग्राम भारवर्ग में कु. अंतिम यादव ने रजत पदक जीता। उल्लेखनीय है कि अंतिम यादव इससे पूर्व सैफई (उत्तरप्रदेश) में आयोजित राष्ट्रीय कैडेट जूडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने जूडो प्रशिक्षक श्री सतबीर सिंह के नेतृत्व में भाग लिया। अकादमी की खिलाड़ी कु. विशाखा पाठक, कु. मुस्कान सोंधिया कु. कीर्ति साहू और विजय चैधरी की भी भागीदारी रही। पदक विजेता खिलाड़ी हिमांशु और कु. अंतिम यादव ने गत दिवस टी.टी. नगर स्टेडियम में प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया से सौजन्य भेंट की। खेल मंत्री ने पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और उन्हें आगामी स्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करते हुए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सचिव खेल श्री सचिन सिन्हा एवं संचालक खेल और युवा कल्याण श्री उपेन्द्र जैन भी मौजूद थे।